पटियाला के बच्चों ने लिटिल
आइकन-2019 में जीते 3 खिताब
एन टी 24
न्यूज़
विनय
कुमार
पटियाला
राज्य स्तरीय मैक्स फैशन लिटिल आइकॉन-2019 में हुए डांस मुकाबले में शहर के बच्चों ने जूनियर और सीनियर दोनों
कैटेगरी में खिताब जीते। जूनियर का खिताब गुरनूर कौर ने जीता जबकि सीनियर का खिताब
अक्षिता अरोड़ा ने जीता। पटियाला के ही मेहुल शर्मा ने ड्राइंग प्रतियोगिता में
जूनियर खिताब जीता। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले बीती रात मोहाली स्थित
बेस्टेक स्कवॉयर में आयोजित किया गया था। पटियाला, लुधियाना,
अमृतसर और मोहाली में ऑडिशन के दौरान चुने गए 46 बच्चों ने गायन, डांस, ड्राइंग,
फैशन शो और फैशन वॉक मुकाबलों में खिताब के लिए मुकाबला किया। इन
शहरों में हुए ऑडिशंस के दौरान 5000 से अधिक बच्चों ने
हिस्सा लिया था। मैक्स लिटिल आइकन एक ऐसा मंच है जो
बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस दौरान फैशन वॉक
जूनियर वर्ग में चंडीगढ़ की हीरतप्रीत कौर ने खिताब जीता, जबकि
चंडीगढ़ की मनप्रीत कौर ने सीनियर खिताब जीता। लुधियाना की कवनूर कौर ने फैंसी
ड्रेस प्रतियोगिता जीती। ड्राइंग मुकाबले में सीनियर खिताब प्रिया ने जीता।
सिंगिंग और इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग में चंडीगढ़ के दक्ष ने जूनियर खिताब जीता जबकि
लुधियाना के हर्ष रावल ने सीनियर खिताब जीता। विवेक शर्मा, एवीपी
ऑपरेशंस, नॉर्थ मैक्स फैशन ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में मैक्स लिटिल आइकन का आयोजन देश में व्यापक पहुंच और लोकप्रियता
हासिल करने में कामयाब रहा है।
No comments:
Post a Comment