Saturday, 22 June 2019

NT24 News : ई-कॉमर्स : पम्पकार्ट रिटेल विके्रताओं को देगा पूंजी व ऋण की सुविधा..........

ई-कॉमर्स : पम्पकार्ट रिटेल विके्रताओं को देगा पूंजी व ऋण की सुविधा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
प्रसिद्ध बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, पम्पकार्ट ने अपने पोर्टल पर कारोबार करने में आसानी के लिए, खुदरा विक्रेताओं को ऋण सुविधा देने का खाका तैयार किया है। ऑनलाइन स्पेस में खुदरा विक्रेताओं को ऋण देने वाली यह पहली ई-कॉमर्स कंपनी होगी। इस पहल के पीछे विचार यह है कि हाल ही में लॉन्च किए गए पम्पकार्ट ऐप का उपयोग करके उत्पादों का स्टॉक खरीदने हेतु खुदरा विक्रेताओं के लिए एक  क्रेडिट   फ्लो शुरू किया जाये । 'हमने एक अद्वितीय मॉडल विकसित किया है जो 25-30 दिनों के लिए ब्याज-मुक्त क्रेडिट प्रदान करेगा और उसके बाद 1.25 से 1.50 प्रतिशत की दर से एक मामूली शुल्क लिया जाएगा। इसे मोबाइल वॉलेट या कार्ड के माध्यम से खुदरा  विक्रेताओं   को पम्पकार्ट प्लेटफॉर्म पर प्रदान किया जाएगा। मई 2019 में पम्पकार्ट ऐप लॉन्च होने के बाद, बाजार में पम्पकार्ट की स्वीकार्यता बढ़ी है और खुदरा विक्रेताओं की प्रतिक्रिया वास्तव में रोमांचक है। इसलिए अच्छी संख्या में ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं। वर्तमान में कन्वर्जन रेट 10-12 प्रतिषत है, जो उधार की सुविधा शुरू होने के बाद 70 प्रतिशत तक बढऩे की उम्मीद है, '  के. एस. भाटिया ने कहा, जो पम्पकार्ट के सह-संस्थापक हैं । उल्लेखनीय है कि पम्पकार्ट एक बी-टु-बी ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो रिटेल  विक्रेताओं  , थोक विक्रेताओं, कॉरपोरेट्स और उद्योगों के साथ कई श्रेणियों के उत्पादों में डील करता है, जैसे रसोई व घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और बिजली की वस्तुएं आदि । 'हम बाजार में एलईडी टीवी भी लॉन्च करने जा रहे हैं। चूंकि एलईडी टीवी के बाजार का आकार सालाना 30-35 हजार करोड़ रुपये का है, इसलिए पम्पकार्ट ने टीवी पैनल में अपना ब्रांड लॉन्च करने की योजना बनाई है,' भाटिया ने कहा । भाटिया ने आगे कहा कि खुदरा  विक्रेताओं   के लिए यह सुविधा अगस्त 2019 से लागू होगी। बी-टु-बी प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और औद्योगिक उपकरणों व उत्पादों की सूची मौजूद है। प्लेटफॉर्म ने वर्ष के अंत तक 25,000 नये रिटेल विक्रेताओं को अपने साथ जोडऩे की योजना बनाई है ।


No comments: