पंजाब मुख्यमंत्री से सुपर 30 फिल्म को कर मुक्त करने का किया आग्रह
एन टी 24
न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
बिहार, राज्यस्थान और
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पंजाब ने प्रसिद्ध गणितज्ञ आन्नद कुमार की जीवनी पर बनी
फिल्म सुपर-30 को कर मुक्त बनाने की मांग की है । डॉ अंशु कटारिया, अध्यक्ष,
पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुक्का) और चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस ने पंजाब के मुख्यमंत्री, कैप्टन
अमरिन्द्र सिंह को लिखा कि हमें इस तरह की फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और आज
हमारे समाज के युवाओं में ‘शिक्षा में उत्कृष्टता’
के मूल्य को बढाने की जरूरत है । कटारिया जोकि सुपर-30 फेम, श्री आन्नद कुमार के करीब है और जिन पर यह बायोपिक बनी है, ने मुख्यमंत्री,
पंजाब इस फिल्म को पंजाब में कर मुक्त करने का आग्रह किया । आन्नद कुमार बिहार में
आयोजित हुए आर्यन्स फंक्शन में कई बार विजिट कर चुके है । पंजाब के जो विद्यार्थी
शिक्षा का खर्च वहन कर सकते है वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे है और कुछ वो
विद्यार्थी है जो जरूरतमंद और योग्य होने के बावजूद बिहार के विद्यार्थियों
की तरह
शिक्षा का खर्च वहन नही कर सकते। कटारिया ने यह भी कहा कि यह फिल्म पंजाब में कर
मुक्त होने पर वंचित विद्यार्थी भी यह फिल्म देख सकेंगे । यह उल्लेखनीय है कि
आर्यन्स हर वर्ष हजारों विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान कर रहा है । विद्यार्थियों
का कैरियर
बनाने के लिए आधी छात्रवृति आर्यन्स द्वारा,
और आधी शिक्षा ऋण के रूप में दी जा रही है। नौकरी हासिल करने के
बाद विद्यार्थी आसानी से बैंक को ऋण वापिस कर सकता है। आन्नद कुमार के साथ जुडने
से पहले, डॉ किरण बेदी, पहली
महिला आईपीएस ऑफिसर; जरनल जेजे सिंह, भूतपूर्व आर्मी प्रमुख, स्वर्गीय सरदार
जौगिन्द्र सिंह, भूतपूर्व, सीबीआई निर्देशक; श्री श्रीजन पाल सिंह, स्वर्गीय डॉ अब्दुल
कलाम के सह लेखक; श्री केतन भगत, जाने माने लेखक आदि आर्यन्स के अलग-अलग कोर्स में पढने के लिए
जरूरतमंद और योग्य विद्यार्थियों को ढूँढ चुके है । ऋत्तिक रौशन अभिनीत
सुपर-30, गणितज्ञ आन्नद कुमार के जीवन पर आधारित है जो अपने शैक्षणिक कार्यक्रम
सुपर-30 से वंचित विद्यार्थियों को आईआईटी में सीट
प्राप्त करने के लिए कोचिंग देते है ।
No comments:
Post a Comment