Saturday 20 July 2019

NT24 News : रायपुर कला और मक्खन माजरा की समस्याओं को लेकर...............

 रायपुर कला और मक्खन माजरा की समस्याओं को लेकर प्रशासक से मिला गाँव प्रतिनिधिमंडल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गाँव रायपुर कला और मक्खन माजरा की समस्याओं को लेकर चण्डीगढ़ प्रशासक वी पी सिंह बदनौर से मिला और उन्हें लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में रायपुर कलां के पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह और राजविन्द्र सिंह सैनी शामिल थे प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को चण्डीगढ़ प्रशासक वी पी सिंह बदनौर को बताते हुए कहा कि रायपुर कलां और मक्खन माजरा पंजाब और हरियाणा के सीमा पर स्थित है और यह गाँव चण्डीगढ़ के प्रवेश द्वार पर है लेकिन गाँवों की अंदरूनी हालत को देखते हुए लगता नहीं है कि यह गाँव खुबसूरत शहर चण्डीगढ़ का हिस्सा हैं। गाँव में सिवरेज सिस्टम लगभग पूरी तरह से फेल है, गाँव की मुख्य सडक़ पर सिवरेज का गंदा पानी भरा होने के कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई वर्षों से बरसाती पानी निकलने के पाईप पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। इसके अलावा गाँव के अंदर हाई वोलटेज बिजली की तारें काफी नीचे लटकी हुई हैं जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गाँव की गलियाँ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी है, बड़े-बड़े गढ्ढे होने के कारण आने जाने में मुश्किल होती है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा गाँव में लगभग सारी खेती योग्य भूमि वर्ष 2008 में एक्वायर कर ली गई थी और गाँव के पास लगभग 11 कनाल जमीन अब भी शामलात बची हुई है। इस जमीन पर शमशान घाट, कम्युनीटि सेंटर पार्क इत्यादि बनावाया जाये ताकि गाँव वालों को सुविधा हो सके। प्रतिनिधिमंडन ने आग्रह करते हुए कहा कि वह गाँव की सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करवायें रामवीर भट्टी ने बताया कि आये हुए प्रतिनिधिमंडल की सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद चण्डीगढ़ प्रशासक ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं जल्द ही गाँव का दौरा करूंगा और लोगों की समस्याओं को मौके पर आकर ही समाधान करवाउंगा और प्रशासक महोदय ने चण्डीगढ़ नगर निगम के आयुक्त को फोन करके गाँव की समस्याएं हल करने के लिए दिशा निर्देश दि  

No comments: