श्री गणपति महोत्सव के दोरान
भजनों में मन्त्र्मुग्द हुए भक्त
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री गणपति महोत्सव सभा चंडीगढ़ द्वारा
सेक्टर 32 के श्री रामलीला व दशहरा ग्राउंड में आयोजित श्री गणपति
महोत्सव के दूसरे दिन रात्रि को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान साध्वी पूजा सखी-बरसाने वाली के भजनो पर
बहकत जम कर झूमे । उनके भजनो से मंत्र्मुग्ध हो भक्तगण गणेश भक्ति में ऐसे
भावभिवोर हुए की माहौल देखते ही बनता था । साध्वी पूजा सखी ने गणपति स्तुति के साथ
साथ राधा-कृष्ण की जीवन लीला पर उन्किओ प्रस्तुति ने भी समां बांध दिया था । इस
अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन, नगर
सांसद किरण खेर, नगर निगम पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, हीरा
नेगी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता देवी सिंह व् अन्य भी मौजूद
थे ।
अब आपकी खबर you
tube पर भी, केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लिक करें :
वही इस दौरान पटियाला से राधा-कृष्ण
की युगल जोड़ी (कोमल, कृष्ण रास बिहारी जी ) ने की नृत्य
प्रस्तुति भी भक्तों के बीच चर्चा का विषय बनी रही । राधा कृष्ण की युगल जोड़ी ने
मुरली मनोहर, बंसीधर के बहजनो पर नृत्य से पंडाल में मौजूद सबका ध्यान
अपनी ओर आकर्षित किया । पंडाल में मौजूद भक्तगण उनकी नृत्य प्रस्तुति में इतना
खोये की अपने आप को रोक न पाए और राधा कृष्ण की युगल जोड़ी के साथ प्रभु भजनों पर
जम कर थिरके । कार्यक्रम के दौरान ही मनीमाजरा स्थित गुरुकुल स्कूल के 51 बच्चों ने मंत्रोचारण से
गणेश वंदना पेश की । उनके अलावा डिवाइन लाइफ अनाथालय मनीमाजरा के 21 बच्चों "देवा ओ
देवा-गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन" पर नृत्य प्रस्तुति दी। रात्रि को गणपति
बप्पां जी को 108 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया । इस अवसर पर सभा के
प्रधान प्रदीप बंसल, जनरल सेक्रेटरी अजय बंसल, सुनील
खरबंदा संगठन सचिव, संजीव मित्तल सचिव आशीष शर्मा सचिव
अजय बंसल व अन्य सदस्य मौजूद थे । सभा के
प्रेजिडेंट प्रदीप बंसल और जनरल सेक्रेटरी अजय बंसल तथा अन्य पदाधिकारियों ने
बताया कि 04 सितंबर को महोत्सव का समापन होगा । 04 सितंबर को श्री गणपति बप्पा की मूर्ति को घग्गर नदी में विसर्जित किया
जाएगा। ये भव्य रथ यात्रा सेक्टर 32 के पंडाल से शुरू होकर सेक्टर 20 गुरुद्वारा चौक से
होती हुई सेक्टर 20/30 लाइट पॉइंट, सेक्टर
30 इनर सड़क, सेक्टर 29/30 लाइट पॉइंट से होकर सेक्टर 29 इनर रोड से गुरुद्वारा
नाडा साहिब के पास घग्गर नदी में इसका विसर्जन किया जाएगा । इस अवसर पर सभा के
प्रधान प्रदीप बंसल, जनरल सेक्रेटरी अजय बंसल, संजीव मित्तल सचिव आशीष शर्मा सचिव अजय बंसल, संदीप
गुप्ता, आशीष शर्मा, विशाल अग्रवाल व
अन्य सदस्य मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment