प्रसिद्ध पॉलीवुड अभिनेत्री जपजी खैरा ने 'स्पार्कल्स
प्रोडक्शन मिस एंड मिसेज पंजाब-
डिस्कवर यौरसैल्फ 2019' सौंदर्य
प्रतियोगिता का अनावरण किया
एन टी 24 न्यूज़ विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाब की
युवतियों और विवाहित महिलाओं को फैशन की दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने और
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, स्पार्कल्स
प्रोडक्शन द्वारा 'स्पार्कल्स प्रोडक्शन मिस एंड मिसेज
पंजाब-डिस्कवर यौरसैल्फ 2019 ' का आयोजन करवाया जा रहा है। मशहूर
पंजाबी फिल्म अभिनेत्री जपजी खैरा, जो फेस ऑफ दि पेजेंट भी
हैं, ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी तरह की अनूठी इस
ब्यूटी पेजेंट का अनावरण किया।
अब आपकी खबर youtube पर भी , केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लिक करें :
उनके साथ प्रभज्योत कौर और कमलजीत कौर भी थीं,
जो स्पार्कल्स प्रोडक्शन मिस एंड मिसेज पंजाब की सह-संस्थापक हैं।
प्रेस मीट में अमन ग्रेवाल की भागीदारी भी देखी गयी, जो
मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2014 रह चुकी हैं। सेलिब्रिटी
फिटनेस कोच और मॉडल वैष्णवी बूरा भी उपस्थित थीं, जो जैस्मीन
सैंडलस जैसी सेलेब्स को प्रशिक्षण देती हैं। इतना ही नहीं, प्रेस
क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में गायक व मॉडल गगन चहल भी मौजूद थे। मिस वर्ल्ड
पंजाबन 2006 का खिताब जीतने के बाद पॉलीवुड इंडस्ट्री में
कदम रखने वाली, जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री जपजी खैरा ने कहा,
'मैं ट्राइसिटी और पंजाब में इतने बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहे इस
कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुदकिस्मत महसूस कर रही हूं। यह प्लेटफार्म युवतियों और
विवाहित महिलाओं को दुनिया के सामने अपनी क्षमता दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान
करेगा। 'उन्होंने कहा, 'मैंने मिस
वर्ल्ड पंजाबन का खिताब जीतने के बाद, पंजाबी मूवी इंडस्ट्री
में अपना करियर शुरू किया, जिससे मुझे इंडस्ट्री में काम
करने का बहुत अच्छा मौका मिला। मेरा निश्चित रूप से मानना है कि मिस एंड मिसेज
पंजाब- डिस्कवर यौरसैल्फ 2019, प्रत्येक प्रतिभागी को एक
समान एक्सपोजर देगा, ताकि वे अपने सपनों को पंख दे सकें। '
इस अवसर पर बोलते हुए प्रभज्योत कौर ने कहा, 'सीजन
वन में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम औपचारिक रूप से
मिस एंड मिसेज पंजाब - सीजन 2 की शुरुआत को लेकर खासे
उत्साहित हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां युवतियों और विवाहित महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का
मौका मिल सके। 'कमलजीत कौर ने कहा, 'हमारा
पक्का यकीन है कि पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन
कुछ परिस्थितियों के कारण महिलाओं को अपनेसपने पूरे करने के लिए सही मंच नहीं मिल
पाता है। परंतु, मिस एंड मिसेज पंजाब - डिस्कवर यौरसैल्फ 2019
प्रतियोगिता से युवतियों और विवाहित महिलाओं के सामने अवसरों के
दरवाजे खुल जायेंगे। 'उन्होंने कहा, 'यह
पेजेंट एक सामाजिक कार्य से भी जुड़ी हुई है। यह है महिलाओं की भलाई और उनका
सशक्तिकरण। गृहणियां फैशन उद्योग में विभिन्न तरह से अपना करियर बना सकती हैं। हम
एक संगठन के रूप में इस तरह की साहसी महिलाओं के लिए हर तरह से मदद प्रदान करेंगे।
वास्तव में, सीजन वन की कुछ टाइटल विनर्स पहले से ही मनोरंजन
उद्योग में अच्छा काम कर रही हैं। ' सितंबर 2019 के अंतिम सप्ताह से चंडीगढ़ और पंजाब के सभी प्रमुख शहरों और कॉलेजों में
पेजेंट के ऑडिशन शुरू हो जाएंगे। फाइनल के लिए ग्रूमिंग सेशन का संचालन अमन
ग्रेवाल, वैष्णवी बूरा और गगन चहल द्वारा किया जायेगा।
ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर को टैगोर थिएटर, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। भाग लेने की
इच्छुक महिलाएं इस वेबसाइट पर अपना रजिस्टे्रशन करा सकती हैं: www.sparklesproduction.in
No comments:
Post a Comment