Saturday 30 November 2019

NT24 News : मठ में किया गया रुद्राक्ष पौधा रोपण......

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में किया गया रुद्राक्ष पौधा रोपण
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पौधों का रोपण मठ के प्रभारी स्वामी बामन जी महाराज एवं चंडीगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री श्री दिनेश जी के कर कमलों द्वारा किया गया मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया की  मटके प्रबंधक  स्वामी बामन जी महाराज ने अपने संबोधन में  बताया कि हरित वातावरण को प्रोत्साहित करने के लिए एवं शहर के लोगों को हरित क्रांति की तरफ आकर्षित करने के लिए रुद्राक्ष के पौधे मठ मंदिर में लगाकर हरित प्रेमियों एवं साधारण जनता को हरित वातावरण के लिए आकर्षित करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया उन्होंने कहा की रुद्राक्ष विशुद्ध एक आध्यात्मिक से संबंधित पौधा है रुद्राक्ष वास्तु दोष नाशक एवं ग्रह दोष नाशक के रूप में भी माना जाता है इसे शंकर जी की आंख के रूप में भी देखा जाता है इस पौधारोपण कार्यक्रम में श्री दिनेश जी संगठन मंत्री भाजपा चंडीगढ़ अपने संबोधन में कहा कि  मठ मंदिर में  रुद्राक्ष का  पेड़ का रोपण करना यह मेरे लिए  जीवन भर एक यादगार एवं आशीर्वाद रहेगा चंडीगढ़ के पूर्व वरिष्ठ डिप्टी महापौर एवं स्थानीय पार्षद श्री राजेश कुमार गुप्ता बिट्टू जी ,श्री कुलदीप मेहरा जी, चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती रुबी गुप्ता, मंडल प्रधान साहील जी, श्री अवनीश बंसल, श्रीमती भानुप्रिया, मठ मंदिर के ब्रह्मचारी श्री राम प्रभु जी श्री गोविंद प्रभु जी श्री अखिल प्रभु जी श्री बलराम प्रभु जी श्री कृष्ण दास जी एवं अन्य भक्तजनों ने वहां पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

No comments: