Thursday 26 December 2019

NT24 News : नागरिकता कानून के समर्थन में सेक्टर 20 में रैली.....

नागरिकता कानून के समर्थन में सेक्टर 20 में रैली
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज वॉइस ऑफ वूमेन चंडीगढ़ की प्रेसिडेंट श्रीमती रूबी गुप्ता द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम एवं गिरधारी लाल जिंदल जी के नेतृत्व में सेक्टर 20 मठ मंदिर के पास विशाल रूप से आयोजित किया गया l कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में नागरिकता कानून पर नारे लगाए जा रहे थे एवं स्लोगन लिखी पटिया हाथ में पकड़ी गई थी जिसमें लिखा हुआ था," वि स्पोर्ट सी ए ए " "इंसानियत की है यह पुकार लागू हो नागरिकता कानून इस बार " "मोदी जिए 100 साल" "मोदी का नाम स्वर्ण अक्षरों में इतिहास लिखा जाएगा " "मोदी है तो मुमकिन है "आदि नारे लिखे गए थे या लगाए जा रहे थे कार्यक्रम में उपस्थित विशेष नागरिकों में पूर्व पार्षद श्री सत्येंद्र सिंह .श्री ओ पी वर्मा जी ,श्री जितेंद्र मल्होत्रा जी ,मंडल प्रधान श्री साहिल जी ,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गिरधारी लाल जिंदल जी ने कहा की नागरिकता कानून मानवता के आधार पर लिया गया एक सराहनीय फैसला है अत्याचार भरी जिंदगी पाकिस्तान में जी रहे हिंदुओं को नागरिकता देना यह आज की समय की आवश्यकता है यह नागरिकता देने वाला कानून है नागरिकता छीनने वाला नहीं! पूर्व पार्षद सत्येंद्र सिंह जी ने अपने एक वक्तव्य में कहा की पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू सिखों को भारत में शरण देना यह प्रधानमंत्री मोदी जी के विशाल हृदय का एवं एक साहसिक फैसला है जिसे पूरे भारतवर्ष के लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए !वॉइस ऑफ वूमेन चंडीगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती रुबी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता कानून दबे कुचले अत्याचार सहन कर रहे पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं को प्रदान करना यह बहुत ही सराहनीय एवं हम सब भारत वासियों के लिए गौरव का विषय है उन्होंने कार्यक्रम में ऐलान किया कि चंडीगढ़ के प्रत्येक जिले में नागरिकता कानून के बारे में जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और प्रत्येक चंडीगढ़ के नागरिक के घर में इसकी दस्तक दी जाएगी / कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कल्याणी वूमेंस एनजीओ की वॉइस ऑफ वूमेंस की महासचिव मीरा पासवान एसएस चावला जी डॉक्टर ओपी वर्मा आदि लोगों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखकर नागरिकता कानून के बारे में जागरूक किया l

No comments: