नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने
पर मचे बबाल की शान्ति के लिए आयोजित भव्य संकीर्तन
एन टी 24 न्यूज़
विनय वकुमार
शर्मा
चंडीगढ़
नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने पर कुछ स्वार्थी तत्वों
द्वारा लोगों को भड़का कर देश में उपद्रव का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे है देश
में सुख शांति एवं अमन हेतु सेक्टर 46 बी महिलाओं ने आपस में मिलजुल
कर भव्य संकीर्तन का आयोजन किया जिसमें
स्थानीय पार्षद श्रीमान गुरप्रीत सिंह ढिल्लो, जी विशेष रुप
से हौसला अफजाई के लिए पधारे एवं भगवान का
आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा की नागरिकता संशोधन
कानून मानवी आधार पर लिया गया एक नेक दिल फैसला है इसके लागू होने पर भारत के
अल्पसंख्यक भाइयों को किसी भी कोई चिंता
करने की आवश्यकता नहीं है पाकिस्तान में रह रहे हमारे भाई जिनको वहां पर अत्याचार
भरी जिंदगी व्यतीत करने पर मजबूर किया जा रहा था उनको नागरिकता देना यह हम सबके
लिए गर्व का विषय है ,कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने
बढ़-चढ़कर भाग लिया महिलाओं ने संकीर्तन नृत्य कर प्रभु का गुणगान किया एवं भरपूर
आनंद प्राप्त किया एवं देश में शहर में सुख शांति अमनके लिए भगवान से प्रार्थना की
गई ,कार्यक्रम में श्रीमती रुबी गुप्ता श्रीमती मीना चड्डा
श्रीमती मीरा पासवान श्रीमती बीना गांधी श्रीमती संतोष कपूर श्रीमती दर्शनाअग्निहोत्री श्रीमती आशा
शर्मा श्रीमती अनीता शर्मा श्रीमती नरेंद्र जी श्रीमती अनुराधा जी श्रीमती गीता जी श्रीमती राधिका जी श्रीमती पूनम जी श्रीमती मंजीत
श्रीमती जग महिंद्र श्रीमती विमला जी श्रीमती कुसुम जी श्रीमती लता श्रीमती
बबीता श्रीमती विनीता एवंसैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
No comments:
Post a Comment