Friday 14 June 2019

NT24 News : एमसीएम में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्म्युनिकेशन स्किल्स पर कार्यशाला

एमसीएम में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्म्युनिकेशन स्किल्स  पर कार्यशाला
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विनय कुमार
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश ने अंग्रेजी भाषा और संचार कौशल (इंग्लिश लैंग्वेज एवं कम्म्युनिकेशन स्किल्स  ) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया । इस चार दिवसीय कार्यशाला में 25 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतिभागियों में कॉलेज की छात्राओं के साथ साथ रिसर्च स्कॉलर्स, सोशल वर्कर्स एवं गृहिणियां भी शामिल थीं । संचार कौशल पर आधारित सत्र में सही उच्चारण, सामान्य व्याकरणिक त्रुटियों, भ्रामक शब्दों और शब्दों के शब्दों आदि के बारे में प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । क्रिएटिव राइटिंग स्किल पर आधारित इंटरैक्टिव सत्र में प्रतिभागियों को रीडिंग, राइटिंग स्किल्स, वर्कशीट एवं एक दिलचस्प अभ्यास के माध्यम से अपने पढ़ने और लेखन कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया । कार्यशाला के तीसरे और चौथे दिन प्रतिभागियों को ग्रुप डिस्कशन एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं। प्रतिभागियों को इंटर पर्स्नल कम्म्युनिकेशन की बारीकियों से रूबरू कराने हेतु एक व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्र संचालित किया गया । कार्यशाल के दौरान उम्मीदवारों के बीच आत्मविश्वास जगाने के लिए मॉक ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार आयोजित किए गए । इस कार्यशाला का संचालन कॉलेज के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की डॉ सुनैना जैन और डॉ प्रकृति ने किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं ।

No comments: