स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने से. 28 में
घर-घर जांच की
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
जानलेवा वैश्विक महामारी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए
चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा पूरे शहर के एक-एक घर में जाकर निवासियों के स्वास्थ्य की
जांच करवाई जा रही है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इस काम में जुटीं हुई
हैं। आज इसी सिलसिले में 14 टीमों ने से. 28 में घर-घर जाकर निवासियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली व
सर्दी, नजला जुकाम खांसी बुखार अदि की शिकायतों के बारे में
भी पड़ताल की। इसके अलावा आस-पड़ोस में किसी को इस प्रकार की तकलीफ होने के बारे में
भी पता किया व उनसे ताकीद दी के इस प्रकार का मामला पता चलन पर तुरंत से हेल्पलाइन
पर सूचना दी जाए। साथ ही लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक भी किया । नेशनल
आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल इंचार्ज व आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी,
से.-28 के प्रभारी डॉ.राजीव कपिला भी इस
अभियान में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment