Saturday 18 April 2020

NT24 News : नही रहे लुधियाना एसीपी अनिल कोहली.......

पंजाब में कोरोना के चलते हुई 16वीं मौत, नही रहे लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
लुधियाना (पंजाब )
कोरोना संक्रमण से लुधियाना  में 16वीं मौत का खुलासा हुआ । पिछले सोमबार से एसपीएस अस्पताल में उपचाराधीन थे । कोरोना से पीड़ित एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली की शनिवार दोपहर मृत्यु हो गई । उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पंजाब सरकार ने पहले ही फैसला ले लिया था के एसीपी को प्लाज्मा थेरेपी दी जाए। उनके परिवार ने भी अपनी हामी दी  थी। इससे पहले ही उनकी थेरेपी शुरू की जाती उनका निधन हो गया। लुधियाना में यह चौथी मौत है। इससे पहले कोरोना संक्रमित कानुनगो, अमरपुरा और शिमलापुरी निवासी यह दो महिलाएं दम तोड़ चुकी हैं। सलेम टाबरी की होलसेल सब्जी मार्केट में अव्यवस्था को देखते एसीपी नॉर्थ कोहली को तैनात किया गया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वह छुट्टी लेनी पड़ी। उनकी हालत में सुधार न होता देखकर परिजनों ने उन्हें एसपीएस लुधियाना अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमबार 13 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट संक्रमित आई थी। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले 15 लोगों को क्वारंटीन कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें एसीपी की पत्नी, जिला मंडी बोर्ड अफसर, थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी, थाना प्रभारी का ड्राइवर और एसीपी की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।

No comments: