एसएचओ राजीव कुमार अपनी
धर्मपत्नी के साथ गरीब लोगों की सहायता में जुटे
कोरोना के चलते अपनी धर्म पत्नी के साथ एस एच ओ राजीव कर रहे लोगों की
सेवा
एन टी 24 न्यूज़
विनय / बलविंदर
चंडीगढ़
कोरोना के प्रकोप से समूचे भारत में लॉक डाउन है।
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। कर्फ्यू के चलते लोग
अपनी जगह पर रुके हुए हैं। इस कर्फ्यू के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के सराहनीय कार्यों
की प्रशंसा हो रही हैं। कर्फ्यू के चलते जिन लोगों के घरों में खाने की व्यवस्था
नहीं है उन्हें चंडीगढ़ पुलिस खाना मुहैया
करा रही है। चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी सड़क पर
उतरकर जहां कर्फ्यू के हालातों का जायजा ले रहे हैं वहीं वह कमजोर तबके के लोगों
का हालचाल भी जान रहे हैं। इसी कड़ी में
एसएचओ राजीव कुमार और उनकी पत्नी सपना ने सेक्टर 25 के लगभग 200 लोगों को राशन वितरित किया। राशन वितरित करते समय सबसे खास बात यह रही कि लोगों ने आपस में एक
उचित दूरी बनाई रखी। एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि वे लगातार लंगर राशन खाने पीने
का सामान वितरित कर रहे हैं। उनका उदेश्य यह है
कि कर्फ्यू के दौरान सेक्टर 25 में कोई भूखा न रहे ।
उन्होंने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी
रहेगी। बता दें कि इससे पहले भी थाना 11
के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार द्वारा सेक्टर 25 में कंट्रोल रेट पर 5000 किलो आटा बांटा गया था। वे
लंगर का भी आयोजन कर चुके हैं। एसएचओ राजीव कुमार की पत्नी ने उनके साथ इस नेक
कार्य में भरपूर देकर लोगों की सेवा की है। उनकी पत्नी सपना ने बताया कि वे लगातार
गरीब परिवार बेसहारा लोगों की सेवा करते रहेंगे। चंडीगढ़ के लोगों ने थाना 11 के
प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार और उनकी पत्नी सपना द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है
No comments:
Post a Comment