Monday 27 April 2020

NT24 News : एमसीएम वर्ल्ड अर्थ डे पर ऑनलाइन प्रतियोगितायें .........

एमसीएम वर्ल्ड अर्थ डे पर ऑनलाइन प्रतियोगितायें आयोजित
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़ 
वर्तमान में फैली वैश्विक महामारी की स्थिति आज वर्ल्ड अर्थ डे के आयोजन को और अधिक प्रासंगिक बनाती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अविरल समर्थन का प्रदर्शन करते हुए, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन की छात्राओं ने पर्यावरण सरंरक्षण और सभी प्रजातियों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा के उद्देश्य से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज की स्वच्छ समिति अर्थ प्रोवाइड्स एनफ टू सैटिस्फाई एवरी मेन्स नीड्स, बट नॉट एवरी मेन्स ग्रीडद अर्थ इस इन्जॉयेड बाय हीरोज - दिस इस द अनफेलिंग ट्रथ, बी ए हीरो ऑलवेज से, आई हैव नो फियरतथा द अर्थ इस व्हाट वी आल हैव इन कॉमनविषयों पर एक ऑनलाइन फोटोग्राफी / कविता / गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने एक स्वरचित विचारप्रेरक कविता और स्वयं क्लिक की गयी, प्रकृति की सुंदरता को दर्शाती तस्वीरों का योगदान देकर इस आयोजन को और भी अधिक सार्थक बना दिया। कॉलेज की हॉर्टिकल्चर एन्ड लैंडस्केपिंग समिति ने भी एक ऑनलाइन लैंड स्केपिंग प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें छात्राओं ने अपने निवास स्थानों पर की गयी लैंड स्केपिंग की तस्वीरें प्रस्तुत कीं। इन सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के लिए आयी रचनात्मक प्रविष्टियों ने एमसीएम में पोषित प्रतिभा की एक झलक प्रदान की। दोनों प्रतियोगिताओं में छात्राओं के साथ-साथ स्टाफ के सदस्यों की भी उत्साहजनक भागीदारी देखी गई, जिन्होंने अपने घर की सीमाओं के भीतर रहते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के इस नेक कार्य में भाग लिया। ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में स्टाफ केटेगरी में प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव को प्रथम तथा डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश की सहायक प्रोफेसर रुचिका सिंह को द्वितीय तथा इक्नोमिक्स विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर आँचल मेहता को तृतीय स्थान मिला। वंही इसी प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स केटेगरी में बी ए द्वितीय वर्ष की अर्शिता शर्मा तथा बी एससी प्रथम वर्ष की अनन्या महाजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मोनिशा चौधरी को द्वितीय तथा अभिलाषा कोलाश को तृतीय स्थान मिला ।

No comments: