Tuesday, 14 April 2020

NT24 News : भाजपा ने चलाया रक्तदान अभियान......

भाजपा ने चलाया रक्तदान अभियान, आठ वर्कर्स एक दिन छोड़कर करेंगें पीजीआई में रक्तदान
शुरु की गई ब्लड डोनेशन हैल्पलाईन में रक्तदानी कर सकते हैं सम्पर्क
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक संकट की कड़ी में शहर के उपाचाराधीन मरीज और थैलिसिमिया पीड़ित बच्चे बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं जिसके चलते इस दिशा में राहत प्रदान करवाने के लिये चंडीगढ़ भाजपा ईकाई के सदस्यों ने रक्तदान मुहिम छेड़ी है। इस अभियान के अंतर्गत एक दिन छोड़कर भाजपा वर्कर्स पीजीआई के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान करेंगें। इस अभियान की शुरुआत आज भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने स्वयं अपने सात अन्य पार्टी वर्कर्स - भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय राणा, भाजपा सचिव तेजिन्दर सिंह, रमन शर्मा, सुनील भट्ट, मोहन भट्ट, सुरजीत सिंह और जसमन बब्बर के साथ ब्लड बैंक में जा रक्तदान कर की। उन्होंनें इस मुहिम को बल देने के लिये ब्लड़ बैंक प्रबंधकों को आभार व्यक्त किया। अरुण सूद ने बताया रक्तदान करने के लिये वर्कर्स को सोशल डिस्टेंसिंग को अमल में लाने के लिये विशेष ध्यान रखने के लिये कहा गया है। वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंक ने रक्तदानियों को उनके घर से पिॅक एंड ड्रॉप करने का बीड़ा उठाया है जिसके अंतर्गत कुशल तकनिश्यिनों से युक्त पूरी तरह से सेनिटाईज बस को इस सेवा में इस्तेमाल लाया जा रहा है। 
अरुण सूद ने भावी रक्तदानियों से आहवान किया है कि वे पार्टी द्वारा शुरु की गई हैल्पलाईन नंबर 8558888802 और 7986515241 से संपर्क साध कर इस नेक कार्य से जुड़े ।  उन्होंनें इस बात पर भी बल दिया कि ब्लड बैंक अत्यंत सावधानी के रक्तदान की प्रक्रियाओ को अंजाम दे रहा है इसलिये रक्तदान में कोई खतरा नहीं है। भाजयुमों के अध्यक्ष विजय राणा ने भी नौजवानों से अनुरोध किया है कि वे दूसरों की जिन्दगी बचाने के लिये आगे आयें।

No comments: