Wednesday 27 May 2020

NT24 News : कोरोना वैश्विक महामारी को परास्त करने के .....

 कोरोना वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए जरूरी है सावधानी : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
हरिद्वार/ चंडीगढ़
देश को कोरोना प्रकोप से मुक्ति की कामना को लेकर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने विशेष यज्ञ का आयोजन किया। इस अनुष्ठान में कोरोना से मुक्ति और समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। साथ ही कोरोना से डटकर जंग लड़ने का संकल्प भी दोहराया गया। गुरुवार को हरिद्वार के पंचायती अखाड़ा निरंजनी में यज्ञ करते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि भारत सहित आज पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर आपदा से जूझ रहा है। भारत प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है। राष्ट्रपाल जब जब संकट आया है, ऋषि मुनि ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा संत समाज देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश को कोरोना से पूरी तरह मुक्त और समस्त देशवासी स्वस्थ हों, हर तरफ खुशहाली व उन्नति हो, देश में सबकुछ पहले जैसा सामान्य हो जाए, ऐसी कामनाओं को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया है। विधि विधान से यज्ञ का आरम्भ कर कोरोना मुक्ति के लिए आहूतियां डाली गई। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि भारतवासियों में किसी भी आपदा से लड़ने की असामान्य शक्ति है। इसलिए उम्मीद है कि देश बहुत जल्द कोरोना पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भले ही फिलहाल उत्तराखंड में कोई जिला रेड जोन में शामिल ना हो, लेकिन अब और ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। क्योंकि खतरा भी पूरी तरह टला नहीं है। सभी नागरिकों के दायित्व बनता है कि अपनी जिम्मेदारी को समझें और शासन-प्रशासन का सहयोग दें। तभी इस महामारी को परास्त किया जा सकता है। यज्ञ में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रति प्रदीप शर्मा आदि शामिल हुए।

No comments: