Monday 11 May 2020

NT24 News : भाजपा ने शुरु किया पांच लाख मास्क वितरण अभियान..........

भाजपा ने शुरु किया पांच लाख मास्क वितरण अभियान
बापूधाम कालोनी में 5000 मास्क के साथ वितरित की 500 मोदी राशन किट्स
जरुरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर वितरित किये जायेंगें मास्कः अरुण सूद
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
भाजपा ने मौजूदा लाकडाउन के दौरान समूचे शहर में अपनी रसोइयों के सफल के संचालन के साथ साथ अपने एक अन्य व्यापक अभियान - मास्क वितरण मुहिम की शुरुआत सोमवार से शुरु कर दी है 
अब आपकी खबर youtube पर भी केवल एक न्यूज़ लिंक को क्लिक करें :
जिसकें अंतर्गत अगामी दिनों में पार्टी जरुरतमंदों में पांच लाख मास्क वितरित करेगी। इस अभियान की शुरुआत शहर के सबसे संवेदनशील ऐरिया यानि कोनटेमिनेटिड जोन - बापूधाम से हुई जिसमें स्वयं प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एसडीएम सुधांशु गौतम को बापूधाम निवासियों के लिये 5000 मास्क के साथ 500 मोदी राशन किटों की सौगात भंेट की। राशन किटों में चावल, आटा, दाल, घी अन्य मसालों सहित आवश्यक चीजें शामिल हैं। अरुण सूद ने इस अवसर पर बताया कि बापूधाम में पैदा हो रहे हालात यकिनन ही चिंता का विषय है तथा भाजपा ने प्रशासन के प्रयासों को बल देते हुये एक छोटी से भेंट बापूधाम के निवासियों के सूपूर्द की है। उन्होंनें कहा कि भाजपा ने समूचे शहर के जरुरतमंद लोगों के लिये 5 लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है जिससे की वे उम्मीद करते हैं उनका यह प्रयास इस महामारी को नियंत्रित करने में कामयाब रहेगा। उन्होंनें बताया कि पार्टी योजनाबद्ध तरीके से जिला स्तर पर आवश्यकता के आधार पर जरुरतमंदों में मास्क बांट रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनू भसीन, मंडल प्रधान रघुबीर, नरेश पंचाल, महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुनीता धवन, स्थानीय पार्षद दलीप शर्मा, अमित जिंदल, राजेश और राजकिशोर आदि कार्यकर्ता शामिल हुये। वहीं दूसरी ओर मास्क वितरण मुहिम को अन्य जिलों में भी मजबूती प्रदान की जा रही है जिसमें अंतर्गत पार्टी के महामंत्री चन्द्रशेखर ने जिला नंबर 3 के जिलाध्यक्ष्ज्ञ राजेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष ललित कुमार, स्थानीय पार्षद चन्द्रवती शुक्ला की अगुवाई में मास्क वितरित किये गये। यही सिलसिला जिला नंबर एक में जारी जिसमें भाजपा राष्ट्रीय परिषद् समीति के सदस्य संजय टंडन ने स्थानीय पार्षद आशा जसवाल और जिलाध्यक्ष जतिन्द्र मल्होत्रा की अगुवाई में सेक्टर 19 स्थित आवासीय परिसर में मास्क वितरित किये। इसी कड़ी में जिला नंबर 2 में संगठन महामंत्री दिनेश कुमार ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र पठानिया, स्थानीय पार्षद राजेश कालिया, फरमिला, राज उपाध्याय, वरिन्द्र टम्टा, सिमरन, राहुल द्विवेदी और नारायण प्रसाद की अगुवाई में मलोया, आदर्श कालोनी, शाहपुरा और सेक्टर 25 स्थित बस्तियों में मास्क वितरित किये। जिला नंबर 5 में महासचिव रामबीर भट्टी ने जिला अध्यक्ष डा नरेश की अगुवाई में मास्क बांटे। अगामी दिनों में भी मास्क वितरण का सिलसिला जारी रहेगा।

No comments: