एस.एस.पी. नीलाम्बरी
ने 'घर घर मास्क अभियान'
के तहत
बाँटे मास्क
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में शहर के
प्रत्येक परिवार तक हस्तनिर्मित मास्क पहुंचाने हेतु चलाये जा रहे 'घर घर मास्क अभियान' के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित संजय कॉलोनी में एस.एस.पी. नीलाम्बरी जगदाले तथा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली द्वारा अपने सहयोगियों के
साथ मास्क वितरित किये गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष
सतबीर सिंह ठाकुर, एस एच ओ जसबीर सिंह, अंकुश गुप्ता, शिला नाथ गुप्ता, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, दीपक शर्मा, गौरव ठाकुर, भूपिंदर शर्मा, ललित गाबा, मनदीप घुम्मन, अमर पासी, विशाल भारद्वाज, गुरमीत मन्नी, सौरभ भारद्वाज, शिव राणा, गोपाल बेंजवाल, सुशिल पांडेय, मनदीप सिंह, विराज मौर्य, सुभाष कुमार, परमजीत लकी, अमित शर्मा, बृजेश यादव, मुकेश चनालिया आदि उपस्थित थे।देवशाली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे शहर में 5 लाख हस्तनिर्मित मास्क वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एस.एस.पी. नीलाम्बरी जगदाले ने भी लोगों को
कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।
No comments:
Post a Comment