"चंडीगढ़
सीटीयू क्रोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित"
एंटी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) की ओर से
चंडीगढ़ सीटीयू के उन जांबाज ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित किया गया जिन्होंने
चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के वासियों को कभी रुकने नहीं दिया इस महामारी में भी चंडीगढ़
सीटीयू का बहुत बड़ा योगदान रहा जब पूरे देश के साथ चंडीगढ़ भी बंद पड़ा है पूरे
देश का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बंद पड़ा है उस समय में भी चंडीगढ़ सीटीयू के ड्राइवर
और कंडक्टर सीटीयू बसों के राही चंडीगढ़ के वासियों को घरों में जाकर आवश्यक चीजों
की पूर्ति करवाते रहें जिसमें रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध फल सब्जियां आदि लोगों
के घरों तक पहुंचाते रहे और चंडीगढ़ के किसी भी कोने में किसी भी तरह की इन चीजों
की कमी नहीं आने दी. और इनके अलावा फेडरेशन की ओर से बस स्टैंड में मौजूद चंडीगढ़
ट्रैफिक पुलिस सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारी योद्धाओं को भी फेडरेशन के
कन्वीनर राकेश कुमार समेत समूची फेडरेशन की लीडरशिप ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित
किया जिसमें मुख्य रूप से शामिल हुए प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा चेयरमैन अश्विनी
कुमार सलाहकार कन्हैयालाल महासचिव रंजीत मिश्रा उपप्रधान अनिल कुमार सुरेश कुमार
किशोरी लाल संदीप मलिक सीटीयू एंप्लाइज यूनियन जनरल सेक्रेटरी
दविंदर सिंह मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment