Monday 15 June 2020

NT24 News : घुटने के 3 रोगियों का नई तकनीक.....

घुटने के 3 रोगियों का नई तकनीक से सफलतापूर्वक इलाज

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
पंचकूला
ओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पंचकूला में 3 मरीजों का नई तकनीक स्टीचलेस व पेनलेस नी रिप्लेससेंट (एसएलपीएल) से घुटने का सफल इलाज किया गया । मनीमाजरा की करनैल कौर (67),पंचकुला से देवयानी कंबोज (52) और प्रीतो देवी (54),जो घुटने की समस्याओं से पीडि़त थी , को रविवार को ओजस से डिस्चार्ज कर दिया गया व इस दौरान उनके सफल इलाज पर केक भी काटा गया। ओजस में ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर ने कहा कि एसएलपीएल आजकल लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि खराब घुटनों वाले मरीज इस नई तकनीक का विकल्प चुन रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसएलपीएल तकनीक में बाहरी त्वचा पर कोई मेटॅल या धागे के टांके नहीं लगाए जाते हैं, बल्कि उपचारात्मक टांके का उपयोग किया जाता है, जिसके साथ मरीज को टांका हटाने के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ता है। यह तकनीक कॉस्मेटिक्ली भी बेहतर है क्योंकि रोगी को दर्द का अनुभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के अगले दिन मरीज खड़ा हो सकता है और चल भी सकता है। इस बीच, ओजस अस्पताल आईसीएमआर द्वारा निर्देशित सभी आवश्यक कोविड-19 की सावधानी भी बरत रहा है जैसे कि ओपीडी में सभी रोगियों की कड़ी जांच और किसी भी कोविड लक्षणों के लिए सर्जरी से पहले रोगियों को रखने से पहले। ऑपरेशन थिएटर और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों, कमरों, वार्डों, लॉबी आदि का नियमित रूप से फॉगिंग और सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है।

No comments: