Tuesday 30 June 2020

NT24 News : विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ ने चीनी वस्तुओं का किया बहिष्कार

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ ने चीनी वस्तुओं का किया बहिष्कार और चलाया हस्ताक्षर अभियान
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़
विश्व हिंदू परिषद के मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल ने पूरे देश में चीन की बस्तुओं के खिलाफ जन जागरण का अभियान चलाया है  उसी क्रम में चंडीगढ़ में भी संगठन इस मुहिम को सुचारू रूप से चला रहा है । बिहिप चंडीगढ़ संपर्क प्रमुख पंकज गुप्ता ने बताया कि संगठन छोटे बड़े सभी व्यवसायियों से यह आग्रह कर रहा है कि चीनी वस्तुओं का  बहिष्कार करें, ताकि चीन को हम आर्थिक रूप से कमजोर  कर सकें। बिहिप चंडीगढ़ सेवा प्रमुख सुभाष गोयल ने वेबसाइट को जागरूक करते हुए बताया कि भारत की सेना बॉर्डर पर तैनात हो करके देश की रक्षा कर रही है ,  और हम देश के अंदर रह करके चीन की वस्तुओं का बहिष्कार कर कभी न खरीदने की शपथ लेकर देश की सेवा करें । बिहिप सोसल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा  ने भारत सरकार का धन्यवाद किया जिन्होंने चाइना की 59 फ़ोन ऐप्स पर बैन लगा दिया है । बजरंग दल चंडीगढ़ संयोजक नरिंदर बंसल ने भारत सरकार से यह मांग की कि चीन के साथ सभी प्रकार के व्यवसायिक अनुबंध तुरंत प्रभाव से निरस्त करें ताकि हम चीन को आर्थिक लड़ाई से हराने में सक्षम हो सके ।

No comments: