5 अगस्त को अपने-अपने घरों में दीपमाला करें शहरवासी
: अरुण सूद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने समस्त कार्यकर्ताओं, राम भक्तों और श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की है की वह 5 अगस्त अपने घर में दीपमाला से प्रकाश जरूर करें। इसके साथ ही 5 अगस्त को सुबह 9:00 से 11:00 तक ग्यारह ब्राह्मण पावन यज्ञ करेंगे और समाज के समस्त लोगों और वर्गों को साथ लेकर चलते हुए एक अतुलनीय मिसाल कायम की जा रही है जिसमें यज्ञ का निमंत्रण सभी प्रमुख वर्गों सिख समाज, जैन समाज, बौद्ध समाज, मुस्लिम समाज और ईसाई समाज को भेज गया है और उनके धर्म प्रमुख उस यज्ञ में आहुति देने भाजपा कार्यालय में पधारेंगे। इस सारे कार्यक्रम और यज्ञ का सीधा प्रसारण वेबिक्स के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए इस सीधे प्रसारण के माध्यम से यज्ञ के, पूजन के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपुरुष श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण आरंभ होने वाला है तो भगवान राम में आस्था रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस पूजन के माध्यम से भगवान राम से समस्त समाज का समस्त विश्व के कल्याण की प्रार्थना करें। जैसे ही 12:30 बजे मोदी शिलान्यास करेंगे उसके साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा बनवाए गए 25 टन देसी घी के लड्डूओं का प्रसाद मनसा देवी, सेक्टर 34 के गुरुद्वारा साहिब, सकेतड़ी मंदिर, सेक्टर 20 की मस्जिद, गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब, सेक्टर 18 की चर्च, चंडी मंदिर में चढ़ाया जाएगा। उसके पश्चात 1:00 बजे से स्नेहालय, वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम, दिव्यांग स्कूल के साथ साथ पूरे चंडीगढ़ में इस प्रसाद का वितरण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के इस मंगल अवसर पर समाज के सभी वर्गों से मिले सहयोग और शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दी कि उनका जीवन स्वस्थ हो, प्रसन्न हो और प्रगतिशील हो।
No comments:
Post a Comment