Friday, 23 October 2020

NT24 News : शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्याओं.......

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्याओं में बांटें स्कूल बैगस और स्टेशनरी का सामान

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

शारदीय नवरात्रि की अष्ठमी के पावन अवसर पर मलोया कॉम्प्लेक्स चण्डीगढ़ में, शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्याओ को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये उनमें स्कूल बैग और स्टेशनरी का सामान बितरित कियाl ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे और महासचिव सरोज चौबे ने बताया की आज के दिन हम सभी कन्याओ का देवी रूप में पुजन करते हैं, और हमारे लिये यह बहुत ही सौभाग्य की बात है की माँ के आशिर्बाद से आज हमे ये कार्य करने का अवसर मिलाl सरोज चौबे ने बताया कि बेटियाँ “माँ लक्ष्मी” का रूप होती है, हमे बेटियों कि शिक्षा और सुरक्षा के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए क्योंकि जब हम बेटियों को शिक्षा और संस्कार देकर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करेंगे तभी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान सार्थक सिद्ध होगाl संजय चौबे ने कहा, कि असहाय और विवश लोगों की सेवा और सहायता करना सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का कार्य है, हमारी संस्था ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद करने का पूरा प्रयास करती हैl ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने इस नेक काम में सहयोग देने के लिए राधा माधव मंदिर कि प्रधान चन्दर डेहरा और सभी सदस्यों का आभार ब्यक्त कियाl इस मौके पर हरिशंकर मिश्रा, संजय बिहारी, चंदन, मुकेश, ओम प्रकाश, विकास, भोला, लाल बहादुर, नगेंद्र सिंह, अनुप मिश्रा आदि लोग मौजूद रहेl

No comments: