Saturday, 24 October 2020

NT24 News : नगर निगम ने पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट को सम्मानित किया....

 नगर निगम ने पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट को सम्मानित किया

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पटियाला

नगर निगम, पटियाला ने वर्ष 2020 के लिए स्वच्छ भारत अभियान में सराहनीय योगदान के लिए पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट, पटियाला को अवॉर्ड ऑफ ऑनरसे सम्मानित किया। यह अवॉर्ड पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट को न केवल अस्पताल के भीतर बल्कि समाज में भी स्वच्छता में सुधार के लिए निरंतर किए गए प्रयासों एवं महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता के लिए प्रदान किया गया है। पटियाला में अस्पताल द्वारा विभिन्न सफाई अभियानचलाए गए और जिससे समाज के प्रति इंस्टीट्यूट ने अपना दायित्व निभाया। पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के सीओओ, दिलशाद सिंह सिद्धू ने अवॉर्ड प्राप्त करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘यह अवॉर्ड प्राप्त करना पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के लिए बेहद गर्व का क्षण है। बेस्ट मेडिकल सर्विसेज की पेशकश के अलावा, हम सामुदायिक सेवाओं के लिए भी समान रूप से समर्पित हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे और समाज में सर्वोत्तम तरीके से योगदान प्रदान करते रहेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा कि ‘‘हमें लगता है कि शहर के निवासियों के लिए बेहतर माहौल बनाए रखने से वे अधिक स्वस्थ रहते हैं और उनको कम स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्वस्थ जीवन के लिए, स्वच्छ वातावरण बेहद आवश्यक है। अपने आसपास परिवेश को साफ और स्वच्छ रखना हर किसी का कर्तव्य है। सरकार और पटियाला नगर निगम अपना काम कर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही हम निवासियों को भी यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए और जो भी संभव हो उसमें योगदान करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हेल्थकेयर सुविधा के रूप में, हमें स्वच्छता और साफ-सफाई को सुनिश्चित करने और बढ़ावा देने की आवश्यकता है और ये हमारी दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं का हिस्सा होना चाहिए। साथ में हम स्वच्छता और साफ-सफाई के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं जो विभिन्न बीमारियों के जोखिम को कम करता है और एक स्वस्थ समाज की ओर जाता है।’’ इस बीच, पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट ने अस्पताल परिसर के भीतर स्वच्छता बनाए रखने और ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’  मिशन के प्रति समर्पण दिखाने के लिए प्रतिष्ठित कायाकल्प अवॉर्डभी जीता है। पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट पंजाब का एकमात्र निजी अस्पताल था जिसने आज तक कायाकल्प अवॉर्ड जीता है और इसे माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया था।

No comments: