संकल्प लेकर नगर निगम चुनाव जीतने की करो तैयारी:- हरीश रावत
शाल व तलवार भेँट कर हरीश रावत का कांग्रेस ने किया
स्वागत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में नवनियुक्त राष्ट्रीय कांग्रेस
के महासचिव,
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व प्रभारी श्री हरीश रावत व सेकेट्री
संजय चौधरी चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे। कार्यकर्ताओं
ने बहुत ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। हरीश रावत ने सीटीसीसी के सदस्यों,
फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के चीफ, सेल्स के चेयरमैन
व ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग एक साल नगर निगम के चुनाव को
पड़ा है हम सबको संकल्प लेकर चुनाव की तैयारी करनी होगी जिसमें सभी को एकजुटता,
मेहनत व लगन से आगे बढ़ना होगा। नेताओं व कार्यकर्ताओं में जीत की
आदत डालनी होगी। अनुकूल समय मे कुछ भी जीता जा सकता है लेकिन अगर समय थोड़ा अनुकूल
ना हो तो हमे पहले से अधिक मेहनत करनी होती है जिसकी अभी जरूरत है और हमें करनी
होगी। आगे रावत ने कहा कि में जिला कांग्रेस से लेकर, फ्रंटल
ऑर्गनाइजेशन, सेल्स व ब्लॉक अध्यक्षों से अलग अलग मीटिंग
लेकर पार्टी को मजबूत व नगर निगम चुनाव की तैयारी में उनकी राय लूंगा। पार्टी का
कोई भी नेता व कार्यकर्ता मेरे साथ खुलकर बात रख सकता है। सह प्रभारी संजय चौधरी
ने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में वार्डों की बढ़ोतरी होने की बहुत अधिक
संभावना है जिसको देखते हुए संघठन के सेटअप में बदलाव की मांग जो काफी समय से चल
रही है उसपर जरूर विचार कर बदलाव की कोशिश की जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन
बंसल ने कहा कि हरीश रावत जी का बहुत बड़ा राजनीति सफर व कुशलता व अनुभव का पार्टी
फायदा होगा। जिस किसी को पार्टी के प्रति चिंता है मन मे किसी तरह की बात है उसका
ये समाधान जरूर निकालेंगे। अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने प्रभारी हरीश रावत व सह
प्रभारी संजय चौधरी को शाल व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया ओर इन्हें आश्वस्त
किया उनके दिए दिशा निर्देश पर चंडीगढ़ कांग्रेस काम करके संघठन को मजबूत करेगी व
आने वाले नगर निगम चुनाव में जीत का पताका लहरायेगी।
No comments:
Post a Comment