Thursday 29 October 2020

NT24 News : नवनियुक्त प्रधान डॉ सन्नी आहलूवालिया का जीरकपुर में किया स्वागत .

 नवनियुक्त प्रधान डॉ सन्नी आहलूवालिया का जीरकपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

जीरकपुर

आम आदमी पार्टी के मोहाली जिलो के नवनियुक्त प्रधान  डॉ सन्नी आहलूवालिया का जीरकपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आहलूवालिया ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को किसानों का डेथ वारंट करार दिया। नवनियुक्त जिला प्रधान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा जनता के हितों की लड़ाई में उनके साथ पूरे जोर से बढ़चढ़ भाग लेंगे और किसी भी सूरत में जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इस मौके पर स्वर्णजीत कौर बलटाना, सविता पूरी, जगदीप वालिया, कर्मजीत चौहान, डीके बंसल और जसबीर मौक समेत कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। मौके पर आप नेता स्वर्णजीत कौर ने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी की पार्टी है। उनकी पार्टी में ज्यादातर किसान शामिल है। इसलिए वे किसान के दर्द को अच्छे से समझते है। यहीं कारण है कि वे पूरे देश में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। कौर ने कहा कि बीजेपी ने साबित कर दिया है कि वे अब देश की नहीं, बल्कि अंबानी और अडानी की सेवा कर रही है। यहीं कारण है कि वे किसानों के विरोध के बावजूद उनकी फसल पर एमएसपी की गारंटी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि नए कानून किसान के लिए डेथ वारंट के समान है। कौर ने कहा कि इस कानून से केवल किसान ही नहीं, बल्कि आम इंसान भी प्रभावित होगा। इस दौरान उन्होंने पंजाब की कैप्टन सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि जब सितंबर में जब नए बिल की कापी बन गई थी और उस पर मुंबई में एक हाईलेवल मीटिंग हुई थी, जिसमें पंजाब से भी कईं नुमाइंदे शामिल हुए थे, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने पंजाब की जनता को गुमराह ही करके रखा। कौर ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सरकारी उपक्रमों को बंद करने में लगी हुई है। उन्होंने जीओ का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद जीओ को लॉंच किया था और शुरूआत में उपभोक्ताओं को फ्री की आदत डाल दी, जिसके चलते आज बीएसएनएल बंद होने के कगार पर पहुंच गया। इसी प्रकार से ये कृषि बिल भी धीरे-धीरे मंडियों को बंद कर देगा। 

No comments: