Thursday, 5 November 2020

NT24 News : कोआरडीनेशन कमेटी ने मागें ना माने जाने पर चंडीगढ़ ....................................

 कोआरडीनेशन कमेटी ने मागें ना माने जाने पर चंडीगढ़ प्रशासन का जलाया पुतला

प्रशासक के सलाहकार को दिया मैमोरंडम

10 दसंबर को गवर्नर हाउस को निकालेंगे रोष मार्च

एन टी24 न्यूज़

 विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

को-आरडीनेशन  कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एम. सी. इंपलाईज एण्ड वरकरज यु टी चंडीगढ़ ने आज अपने सैंकड़ों र्कमचारीयों के साथ सैकटर 16 इलैकटरीकल वूथ से पैदल मार्च करते हुये मटका चोंक के पास चंडीगढ़ प्रशासन का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन कियाl  र्कमचारीयों को संबोधित करते कोआरडीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महा सचिव राकेश कुमार चेअरमैन अनिल कुमार ने चंडीगढ़ प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर प्रशासन ने र्कमचारीयों की मांगे ना मानी तो  28 नवंबर तक सभी विभागों में चंडीगढ़ प्रशासन के पुतले फुक प्रदर्शन  किऐ जायेंगेl विरोध प्रदर्शन कर रहे कोआरडीनेशन कमेटी के वफद  को प्रशाशक के सलाहकार मनोज परीदा ने भरोसा दिया कि तिथि 11नवंबर 2020 को सभी विभागों के  HOD को बुला कर मांगों का हल निकाला जाएगाl यह जिकरयोग है कि र्कमचारी लोकतांत्रिक तरीके से  पिछले काफी  समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे है पर चंडीगढ़ प्रशासन  र्कमचारीयों की  मागों को हल करने के लिए  गंभीर नही हैl नेताओं ने  कहा कि प्रशासन ने जैम पोर्टल के  ठेकेदारो को आउटसोरस र्कमचारीयों की लूट के लिए खुली छोट दे रखी हैऔर  र्कमचारीयों का आरथिक शौशन रोकने में बुरी तरह फेल हुआ  प्रशासन ठेकेदारो पर कारवाई करने के लिए तैयार नहीं हैl ठेकेदार  र्कमचारीयों की सैलरी  से गैरकानूनी कटौती कर रहे हैl मिड डे मील र्कमचारीयों को  महीनों तक सैलरी नही दी जा रहीl ठेकेदार बदलने पर र्कमचारीयों को भी बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैl नोकरी में बने रहने के लिए 15 से 20 हजार रुपये की मांग की जाती हैl उनहें कहा कि यु टी प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा ठेकेदारो के खिलाफ चल रही विजीलेन्स जांच को रोकना सवाल खड़े करता है कि विजीलेन्स जांच को रोकने में इन अधिकारियों की इतनी दिलचस्पी में कया राज है और यह अधिकारी र्कमचारीयों को सडको पर आने के लिए मजबूर कर रहे हैl उनहोंने आगे कहा कि यु टी प्रशासन  डी सी रेट बढाने के फैसले  से पीछे हट रहा हैl बराबर काम  के लिए बराबर वेतन के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू नहीं किया जा रहा, र्मितक के आश्रितों को पंजाब पैटर्न पर  नोकरी दी जाए ,एम .सी. में समाट घड़ी सिस्टम के जरीए र्कमचारीयों को जलील किया जा रहा हैl विभागों में खाली पोसटे नहीं भरी जा रही, डेलीवेज, वरकचारज और आउटसोरस र्कमचारीयों को रैगुलर नहीं किया जा रहा है, ठेकेदारो की और से आउटसोरस र्कमचारीयों का  EPF भी  जमा नहीं कराया जा रहा. बिजली विभाग और सी टी यु को निजीकरण करने की साजिश की जा रही हैl यु टी र्कमचारीयों का डी ऐ रलीज किया जाए और यु टी र्कमचारीयों के लिए कैशलेस सकीम लागू की जाएl इस रोस प्रदर्शन में प्रधानसतिंदर सिंह और राकेश कुमार के इलावा इलैकटरीकल वरकमैंन युनीयन के प्रधान किशोरी लाल, चेअरमैन वरिंदर विशट,दलजीत सिंह, रजिंदर कुमार, चरणजीत सिंह, रघवीर सिंह,दविंदर सिंह, गुरमेल सिंह दारा, वीर सिंह, दविन्द्रर राना, हरी मोहन, शोटे लाल, बदाम सिंह, सुरिंदर सिंह, राहुल वैद, हरप्रीत सिंह, मामराज, माईकल, सुलतान, विशाल, शीशपाल, करमजीत सिंह, आदि ने संबोधन किया.

No comments: