राहुल कुमार चौबे के जन्मदिन के उपलक्ष पर ट्रस्ट द्वारा आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन
कुल 73 यूनिट ब्लड
एकत्रित किया गया
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
कोरोना वैश्विक महामारी के संकट काल में
शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राहुल कुमार चौबे के जन्मदिन के
उपलक्ष पर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी
रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के
लिए आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे
और महासचिव सरोज चौबे ने बताया की इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ का हौसला अफजाई
करने के लिए इंडिया न्यूज़ के प्रधान संपादक अजय शुक्ल , हरिशंकर
मिश्रा , प्रकाश मिश्रा , मृणाल यादव ,
राकेश गर्ग , चंद्रमा मिश्रा , शशिशंकर तिवारी , रमेश शर्मा , विनोद कुमार झा , राज पाण्डेय , महेंद्र दुबे, राकेश
शर्मा , मीरा शर्मा , उज्ज्वल कुमार
सिंह , ममता डोगरा , सारिका तिवारी ,
राजेश कुमार मौर्या , अशोक तिवारी , पवन शर्मा , क्रांति शुक्ला , विशम्भर
पाठक , शिवानन्द मिश्रा , संजय बिहारी ,
उमेश मौर्या , उमाशंकर मौर्या , प्रवीण चौबे , आदि गढ़मान्य लोग मौजूद रहे तथा कोबिड-
19 बैश्विक महामारी के दौरान ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए
सभी ने प्रशंसा की ! रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर के मेडिकल टीम
द्वारा कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ! इस दौरान सोशल
डिस्टैन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया , साथ ही साथ सभी लोगों
का गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइज़ करा कर ही अंदर भेजा गया ! ट्रस्ट
द्वारा सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र एवं
मोमेंटो देकर सन्मानित किया गया ! संजय कुमार चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो
ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और
किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज
चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई
दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद
करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती
है ! शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी रक्तदाताओ , आये हुए सभी सम्मानित अतिथिगण , मेडिकल टीम समेत सभी
लोगों का आभार ब्यक्त किया !
No comments:
Post a Comment