किसानों के हालात बयान करेगी फिल्म बल्ली व
बंदूक…
एन टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
पिछले
करीब दो माह से किसान टोल प्लाजा, दिल्ली की सीमा तथा नीजि
संस्थानों के बाहर धरने पर बैठे हैं। किसानों के मौजूदा हालातों को बयान करेगी
फिल्म बल्ली व बंदूक…।जिसकी शूटिंग पंजाब के धनौला समेत
आसपास के इलाकों में की गई। सरकार प्रोडक्शनÓ कनाडा के देव
राय (सरी) द्वारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन
पाली धनौला ने किया है। पाली धनौला विदशों में भंगड़े की धाक जमाने वाले तथा
अमेरिकन थीएटर के प्रसिद्ध कलाकार हैं। इस फिल्म में किसानों के वर्तमान हालात का
चित्रण किया गया है। जोकि दर्शकों को पसंद आएगी और सफलता के झंडे गाडेगी। इस फिल्म
को बनाने के लिए धनौला के गांव भूरे के नंबरदार बलवंत सिंह, बग्गा
सिंह, जगजीत सिंह जवंधा, रषपाल सिंह
जवंधा, रणदीप सिंह बिल्ला प्रधान किसान यूनियन, कुलदीप सिंह पंच, रणजीत सिंह जीत, गीती, सुखविंदर सिंह चाचा, बूटा
सिंह जवंधा, बिल्लू सिंह जवंधा, हैबनजीत
जवंधा, गुरजिंदर सिंह जवंधा के परिवार द्वारा पूर्ण सहयोग
दिया गया।
फिल्म निर्माण के लिए गांव भूरे के सरपंच गुरजीत सिंह, वाइस चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्धू, पूर्व सरपंच लाल सिंह, हेम राज, सिकंदर सिंह प्रधान, बलजीत सिंह लडडू, अजैब सिंह पंच, हरदीप सिंह पंच, विक्रमजीत सिंह विक्की, गुनदीप सिंह जवंधा, प्रदीप सिंह जवंधा, पूर्व सरपंच बीरइंदर सिंह लक्की आदि ग्रामीणों ने सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी। फिल्म के कहानीकार एवं निर्देशक पाली धनौला ने बताया कि फिल्म की शुरूआत गुरुद्वारा संगतसर साहिब से ग्रामीणों के साथ अरदास के पश्चात की गई। पाली धनौला के अनुसार फिल्म की कहानी एक साधारण किसान के घर से शुरू होकर वर्तमान हालातों पर समाप्त होती है। फिल्म में जहां किसानों व मजदूरों की बात की गई है वहीं सरकारों द्वारा किए गए बेहतर एवं निम्न स्तरीय कार्यों की समानता को भी दर्शाया गया है।
उन्होंने
बताया कि फिल्म को जल्द ही अमेरिका, कनाडा व भारत के कई
राज्यों में रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक जस्सी लौंगोवालिया,
सुखपाल सिंह बरन, पुषपिंदर सिंह पुष्पी उप्पल,
जशन गर्ग, अजय गर्ग, प्रीत
जवंधा, तकदीर सिंह, गुरसहज सिद्धू,
जोगिंदर सिंह, सिकंदर सिंह, प्यारा सिंह, गगनदीप सिद्धू, अमनदीप
सिंह, रघुवीर सिंह टिवाणा तथा फिल्म की समूची टीम मौजूद थी।
फिल्म के निर्देशक पाली धनौला ने गांव भूरे के समूह लोगों, पंचायत
तथा गांव वासियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment