Tuesday, 9 February 2021

NT24 News : तराजू और पंजे ने पंजाब के लोगों को सिर्फ लूटा : अनमोल गगन मान......

 तराजू और पंजे ने पंजाब के लोगों को सिर्फ लूटा : अनमोल गगन मान

अनमोल गगन मान ने खरड़ में आप उम्मीदवारों के पक्ष में की रैली

कांग्रेस और अकालियों ने पंजाब को डूबने के कगार पर ला खड़ा किया, रोजगार के लिए विदेश जा रहे पंजाब के युवा

आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल पंजाब में भी लागू किया जाएगा

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

खरड़

9 फरवरी 2021

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान ने मंगलवार को खार में नगर परिषद उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से लोगों ने कांग्रेस और अकालियों को मौका दिया था, लेकिन तराजू और पंजा ने पंजाब के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। इन भ्रष्ट पार्टियों ने पंजाब को सिर्फ लूटा। लोगों के पैसे से अकाली और कांग्रेसी नेताओं ने अपनी जेब भरी। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोगों को सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं हो रही है। शहर के लोग पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं, प्रदूषण के कारण हमेशा बीमारियां फैल रही है। दूसरी तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार है जहां लोग आज इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता दे रहे हैं, लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल रहे हैं और सरकार की तरफ से लोगों को मुफ्त में पीने का साफ पानी और बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिअद-भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने पंजाब को डूबने के कगार पर पहूंचा दिया है। इन पार्टियों के कारण ही आज हमारे युवा बेरोजगारी और नशे की गिरफ्त में फंसे हुए है। बेहद दुख की बात है कि आज रोजगार के अभाव में लाखों रुपये खर्च करके पंजाब के नौजवान विदेश जा रहे हैं। अगर इन कांग्रेसियों और अकालियों के इरादे साफ होते और उन्होने सच में लोगों के लिए कुछ काम किया होता, तो आज पंजाब के लाखों नौजवानों को रोजगार के लिए अपनी मातृभूमि से हजारों किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता। अब लोगों को आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद बची है। पंजाब के आमलोग आज कह रहे हैं कि आप ही पंजाब को पटरी पर ला सकती है। पंजाब के लोग 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। पंजाब में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मॉडल पंजाब में भी लागू हो जाएगा। जहां लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज और निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिलेगी। आम आदमी पार्टी हमेशा लोगों के लिए काम करती रही है और मुसीबत के समय अपने लोगों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने लोगों से 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

 

No comments: