Sunday 7 February 2021

NT24 News : कैप्टन अब तक के सबसे आलसी और कमजोर मुख्यमंत्री : राघव चड्ढा

 लोगों ने सभी पार्टियों को मौका दिया है परन्तु उन्होंने धोखा दिया है, अब लोग 'आप' को मौका देंगे क्योंकि वह 'आप' में उम्मीद की किरण देखते हैं-राघव चड्ढा

कैप्टन अब तक के सबसे आलसी और कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए, आगामी चुनाव में लोग कांग्रेस को देंगे जवाब- राघव चड्ढा

सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब में भी दिल्ली कि केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल लागू करेगी- राघव चड्ढा

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़, 

7 फरवरी 2021

आम आदमी पार्टी पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने रविवार को नगर निकाय चुनाव के लिए डेरा बस्सी और रोपड़ में आप उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और लोगों ने काफी समर्थन किया। रोड शो के दौरान चड्ढा ने लोगों से अपने शहरों के विकास और स्थानीय निकायों में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। रोड शो के बाद सभा को संबोधित करते हुए चड्डा ने कहा कि पंजाब के लोग अपने  शहरों और इलाकों के विकास की उम्मीद में अकाली-बीजेपी और कांग्रेस तीनों को मौका दिया लेकिन इन पार्टियों ने पंजाब के लोगों के पीठ में छुरा घोंपा। अकालीयों और कांग्रेसियों ने लोगों की समस्याएं दूर करने के बजाय सिर्फ अपनी जेब भरी। जनता का विश्वास अब इन पार्टियों से उठ गया है। आज पंजाब के लोग सिर्फ आम आदमी पार्टी पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने बादल और कैप्टन को कई बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उनकी जन विरोधी नीतियों ने पंजाब  का हाल खस्ता कर दिया। अकाली-बीजेपी सरकार के दौरान चल रहे माफिया राज से तंग आकर लोगों ने कैप्टन को सत्ता सौंपी, लेकिन सत्ता में आने के बाद कैप्टन खुद माफियाओं के सरगना बन गए। आज सारे माफिया कारोबार कैप्टन की निगरानी में चल रहा है। बदलाव सिर्फ इतना आया कि आज माफियाओं का कमीशन बादल के बजाय कैप्टन और कांग्रेस नेताओं के पास जाता है। अभी हाल ही में जारी एक मीडिया सर्वेक्षण ने कैप्टन सरकार को भारत की सबसे बेकार और कमजोर सरकार बताया। बेहद आश्चर्य की बात है आज पंजाब की सरकार राज्य के एक सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा चलाया जा रहा है और कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं अपने फार्म हाउस में आराम कर रहे हैं। चड्डा ने कहा कि पंजाब के लोग कभी भी ऐसी सरकार नहीं चाहते, जिसमें माफिया राज और गुंडागर्दी का बोलबाला हो। आज कांग्रेस के मंत्री और नेता पंजाब की संपत्ति को लूट कर अपनी जेब भर रहे हैं और कानून व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के लिए आशा  किरण लेकर आई है। लोगों का अकाली-बीजेपी और कांग्रेस से भरोसा खत्म हो गया है। लोगों की नजर में अब आम आदमी पार्टी ही बची है जो उनकी उम्मीदों और आशाओं को पूरा कर सकती है। आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी-अकाली और कांग्रेस को हटाकर अपनी सरकार बनाएगी। सरकार बनने के बाद पंजाब में भी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल लागू किया जाएगा और दिल्ली की तरह ही पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी क्षेत्रों वाले सरकारी संस्थानों को मजबूत बनाकर पंजाब को फिर से समृद्ध बनाया जाएगा।


No comments: