Thursday 17 June 2021

NT24 News link : कैप्टन सरकार हो या अकाली दल बादल की सरकार.....

 कैप्टन सरकार हो या अकाली दल बादल की सरकार 

ज़ुल्म अभी भी है बर करार : मीत हेयर

जो सरकार अध्यापकों का मान सम्मान नहीं कर सकती, उस सरकार का अस्तित्व ख़त्म होना निश्चित- अनमोल गगन मान

मीत हेयर और अनमोल गगन मान ने मोहाली में अध्यापकों के धरने में हुए शामिल

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

पंजाब में कच्चे अध्यापकों और ई.टी.टी पास बेरोज़गार अध्यापकों की ओर से अपनी, जायज मांगें मनवाने के लिए किये जा रहे रोष धरनों का आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के यूथ विंग की ओर से समर्थन किया गया है और सरकार से मांग की गई है कि बिना देरी अध्यापकों की मांगों को स्वीकार करके लागू करने का पत्र जारी किया जाये। यह उक्त ब्यान आज यूथ विंग पंजाब के प्रधान और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, सह-प्रधान अनमोल गगन मान, हलका बाघा पुराना के इंचार्ज अमृतपाल सिंह सिद्धू, मीत प्रधान जगदीप सिंह संधू, जिला मोहाली के प्रधान गुरतेज सिंह पन्नूं और अध्यापक यूनियन के पूर्व प्रधान जसविंदर सिंह सिद्ध ने चंडीगढ़ में आपके मुख्य दफ़्तर में किया। यूथ विंग के प्रदेश प्रधान और विधायक मीत हेयर ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में भी उसी तरह के ज़ुल्म अध्यापकों पर हो रहे हैं, जैसे अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय होते थे। बादल के मंत्रियों की ओर से महिला अध्यापकों से की मारपीट को पंजाब के लोग भूले नहीं और कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अकाली सरकार द्वारा किए वायदे आज भी याद हैं, जिनसे कैप्टन अमरिंदर सिंह पलट गए हैं। मीत हेयर ने कहा कि शिक्षा प्रोवाइडर, एआईई, ईजीएस, एसटीआर  और कच्चे अध्यापकों ने अपनी जि़ंदगी का कीमती समय सरकारी स्कूलों को दिया और केवल 6 हजार से 10 हज़ार तक वेतन पर काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक और मंत्री लोगों या अध्यापकों की मांगों के लिए मुख्यमंत्री के पास नहीं जाते, बल्कि अपनी, कुर्सियां और परिवारों की नौकरियों के लिए जाते हैं। यूथ विंग पंजाब की सह प्रधान अनमोल गगन मान ने मुख्यमंत्री को वायदा याद करवाते कहा कि उस समय के अखबार और अध्यापकों के पास मुख्यमंत्री के बयानों की सीडी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली के धरने में आ कर वायदा किया था कि उनकी सरकार आने पर वह पहली ही कैबिनेट मीटिंग में अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर करेंगे, क्योंकि इन अध्यापकों के वेतन उनके अपने माली के वेतन की अपेक्षा कम है। मान ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनाव में किये वायदों से पलट गए और न तो कच्चे मुलाज़िमों को पक्का किया और न ही वेतन में विस्तार किया। जो सरकार अध्यापकों का मान सम्मान नहीं कर सकती, उस सरकार का अस्तित्व ख़त्म होना निश्चित है। उन्होंने कैप्टन सरकार को चैलेंज किया कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में बनाए गए पांच स्मार्ट स्कूल ही सरकार दिखा दे। आप नेताओं ने कहा कि 2022 के चुनाव में पंजाब के नौजवान कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से वायदों से पलटने का हिसाब जरुर लेंगे और सत्ता से बाहर करके करारा जवाब देंगे। इसके बाद यूथ विंग पंजाब के प्रधान मीत हेयर और सह प्रधान अनमोल गगन मान समेत पूरी टीम ने मोहाली में अध्यापकों के धरने में शामिल हुए।

No comments: