Saturday, 17 July 2021

NT24 News : नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था तथा सीवर्ज का काम ...

नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था तथा  सीवर्ज का काम ठेके पर देने  का किया सख्त विरोध 

एंटी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ के 10  केंद्री जन संगठनों  के सांझे मंच युनाइटेड फ्रंट ऑफ मास ऑर्गनाइजेशन चण्डीगढ  के  कोर ग्रुप की मीटिंग फरंट के प्रधान  भाई शाम लाल घावरी की अध्यक्षता में सैक्टर 16मे हुई। मीटिंग को संबोधन करते हुए फ्रंट के जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार चेयरमैन सतिंदर सिंहकन्वीनर शीशपाल तथा  वाइस चेयरमैन सुरेश कुमार ने नगर निगम द्वारा सफाई तथा सीवर्ज व्यवस्था का काम ठेके पर देने के  फैसले की सख्त शब्दो में निदा की तथा इस मुलाजिम विरोधों फैसले को वापिस लेने की अपील करते हुए चेतावनी दी के अगर जे फैसला वापिस नही लिया तो 22 जुलाई को मेयर ऑफिस के सामने  प्रदर्शन किया जाएगाl मीटिंग में  सफाई र्कमचारी युनीयन की और से 22 जुलाई को नगर निगम दफ्तर में किये जा रहे रोष प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया।मीटिंग को संबोधन करते नेताओं ने कहा कि  चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम में  काम कर रहे हजारों  ठेका वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर नहीं है। एम सी में से रिटायर्ड र्कमचारीयों को पैंशनरी लाभ नहीं मिल रहे है।नगर निगम की सफाई व्यवस्था  को प्राईवेट कंपनी को देने की साजिश रची जा रही है.सी टी यू में 417 बसों का फलीट पूरा करने में आनाकानी की जा रही है। रिजर्वेशन रोस्टर को पबलिक  करने और चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट  पर डालने के लिए कोई कारवाई नही हो रही है ।समारट घडी सिस्टम से र्कमचारीयों को गुलामी का अहसास कराया जा रहा है।आउटसोर्स र्कमचारीयों को जैम पोर्टल के ऐगरीमैंट के हिसाब से 15 कैजुलीव छुटीयें  लागू नहीं की जा रही है और आउटसोर्स र्कमचारीयों को समय पर सैलरी नहीं मिल रही है।  सरकारी विभागों   का निजीकरण किया जा रहा है .  विभागों में खाली पढी रैगूलर पोसटें को नहीं भरा जा रहा है।र्मितक के आश्रितों को नौकरी देने के लिए सैकड़ों केस पैडिंग पढ़े हैं ।मीटिंग में मांग की गई की फ्रंट की ओर से दिए गए मांग पत्र पर प्रशाशन  मीटिंग का रास्ता खोले नहीं तो 27 जुलाई को होने वाली फ्रंट की कन्वेंशन में आंदोलन की रूप रेखा तयार की जाएगी। मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, जीएमएसएच सैक्टर 16 एंप्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी, अखिल भारतीय मजदूर संघडॉक्टर अंबेडकर एससी,बीसी, एम्लोयीज वेलफेयर एसोसिएशन, दी टरीबिउन इंपलाइज युनीयन,ट्राइसिटी ऑटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयज फ्रंट, डाक्टर अंबेडकर शिक्षा संस्थान आदि  के नेता सुरेश कुमार, सिसपाल, उषा रानी, शमशेर लोटिया, अनिल कुमार, सतीश मंचल, जयपाल, सुरेश कुमार, हरी मोहन, रजिंदर कुमार, किशोरी लाल, पी रघुवीर सिंह, चरणजीत सिंह, और अनिल कुमार आदिl

No comments: