कवियत्री नीरू मित्तल ने अतिविशिष्ट व्यक्तियों को भेंट
किया कहानी संग्रह
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
उभरती हुई कवियत्री एवं कहानीकार नीरू मित्तल ‘नीर’ ने
गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16 चंडीगढ़
में आयोजित समारोह में वरिष्ठ कवि प्रेम विज की उपस्थिति में अपना नव प्रकाशित
कहानी संग्रह ‘रिश्तों की डोर’ भवन के
निदेशक डॉ. देवराज त्यागी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मुख्य चिकित्सक डॉ. एम. पी. डोगरा एवं सिटी दर्पण मासिक पत्रिका के संपादक डॉ.
भूपेन्द्र शर्मा को भेंट किया। डॉ. त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि इस कहानी संग्रह
में लेखिका ने बहुत ही सरल भाषा में रोज़मर्रा के जीवन को सामने रखकर अपनी रचनाओं
को शब्दों में ढाला है। इस अवसर पर डॉ. विनोद शर्मा, तेजेन्द्र
सिंह आदि भी उपस्थित थे तथा सभी लोगों ने नीरू मित्तल जी
को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment