बिजली मुलाजिमो द्वारा 24 अगस्त को किए जा रहे पुतला फूंक प्रदर्शन की तयारिया जोरो पर
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
इलेक्ट्रिकल वर्कमैन
यूनीयन के आहवान पर 24 अगस्त को होने वाले पुतला फूंक प्रदर्शन की तयारियो के संबध में
बिजली मुलाजिमों की मीटींगे मेंटिनेंस बूथ सैक्टर 35, मेंटीनेंस
बूथ सैक्टर 38 तथा इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 मे हुई। जहा जे बताना जरूरी है
कि इलेक्ट्रिकल सर्किल में काम कर रहे 327 आउट सोर्स्ड
वर्करों का टैंडर खतम हो चुका है उनकी उनको पुनर नाजुक्ति की मंजूरी भी सेक्रेटरी
इंजीनियरिंग ने दे दी है किंतु उक्की सैलरी का बजट अभी तक नहीं मिला ,इस लिए विभाग द्वारा सैलरी ना दे
पाने से वर्करों को नई समस्या का सामना करना पड़ेगा। अगर प्रशाशन सैलरी के
लिए। बजट रिलीज नहीं करता तो बिजली मुलाजिम 24 अगस्त को यूटी सेक्रेटेरिएट के सामने पुतला फूंक
प्रदर्शन करेंगे। मीटिंगों मे उपस्थित वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश
कुमार यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, महासचिव वरिंदर
बिष्ट ने कहा कि प्रशाशन आउट सोर्सेड वर्करों के साथ धकेशाही कर रहा है। पहले पुनर नजुक्ति की
मंजूरी के लिए कई दिन संघर्ष करना पड़ा और अब सैलरी के लिए बजट की भीख मांगनी पड़
रही है। उन्हों ने आगे कहा कि अगर प्रशासन जल्द बजट रिलीज नहीं करता तो 24 अगस्त को पुतला फूंक प्रदर्शन किया जाएगा जिस कि पुरी ज़िमेदारी
इंजीनियरिंग विभाग के अधकरिओ की होगी।
No comments:
Post a Comment