औरतों और किसानों पर अत्याचार के विरोध में आप ने पंजाब भाजपा
कार्यालय का किया घेराव
भाजपा
की किसान विरोधी, महिला
विरोधी और जनविरोधी सोच का जवाब जनता जरूर देगी: अनमोल गगन मान
'आप' महिलाओं तथा किसानों की आवाज लगातार उठाती
रहेगी: राजविंदर कौर थियाड़ा
पुलिस
ने 50 से अधिक महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया,
दर्जनों घायल हुईं
एन
टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की महिला विंग ने पंजाब सहित देश में
महिलाओं और किसानों पर भाजपा नेताओं द्वारा भद्दी शब्दावली तथा हमले करने के विरोध
में चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। महिला कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र
मोदी, अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर
और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यालय की ओर जा रही आप कार्यकर्ताओं
के हुजूम को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस को लाठियों और पानी की बौछारों का
इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज
में आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर और युवा नेता अनमोल गगन मान
को गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा। रविवार को भारतीय जतना पार्टी के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने
के लिए आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ता चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में इकट्ठी हुई,जिसके
बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा व अनमोल गगन मान की अगुवाई में
भाजपा दफ्तर की ओर से मार्च शुरू किया। इस मौके पर अनमोल गगन मान ने कहा कि
नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुंडों का रूप ले
लिया है। बीजेपी के ये गुंडे पंजाब समेत पूरे देश में महिलाओं के साथ बदतमीजी और
मारपीट कर रहे हैं। बावजूद इसके राज्य सरकारें इन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने
को तैयार नहीं हैं। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा
कि सत्ता के अहंकार में भाजपा के गुंडे देश के मूल्यों को भूल गए हैं।
सत्ताधारियों की पुलिस भी महिलाओं और किसानों पर हो रहे अत्याचार को अपनी उपलब्धि
मानने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए
जिम्मेदार पुलिस गुंडों का समर्थन कर रही है और राज्य और केंद्रीय महिला आयोग
महिलाओं के मुद्दों पर चुप हैं। भाजपा दफ्तर की ओर से जा रही महिला कार्यकर्ताओं
को रोकने में जब चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह नाकामयाब रही तो पुलिस को उन पर पानी की
बौछारें तथा लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में भारी संख्या
में महिला कार्यकर्ता घायल हो गई। इस मौके पर प्रीति मल्होत्रा, सुखविंदर गहलोत, डॉ. अमनदीप कौर, वीरपाल कौर चहल, प्रीति सनौर, राजिंदरपाल
छीना, नवजोत कौर ज्योति, सोनाली पंडित,
बलविंदर कौर धनोड़ा, परमजसपाल मान, पलविंदर कौर, संतोष कटारिया, तेजी
संधू, कश्मीर कौर, कमलजीत कौर, सिंपल नायर, रूपिंकर कौर, रेखा
रानी, वीरपाल कौर, जसवंत कौर, उषा रानी, बलजिंदर कौर तुंगवाली, स्वर्णजीत कौर बलटाना, मास्टर डीन, मनदीप कौर, टीना चौधरी सहित अन्य महिला नेता मौजूद
थीं ।
No comments:
Post a Comment