Sunday, 31 October 2021

15 सालों के राज में भाजपा मौली जागरा को महिला सोचालय नही दे पाई....

15 सालों के राज में भाजपा मौली जागरा कमेटी सेंटर में महिलाओं के लिए अलग टॉयलेट सुविधा नहीं दे पाई

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

मौली जागरण, चरण सिंह कॉलोनी, विकास नगर वार्ड नं 7 के ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल ने  लोगो द्वारा अराही शिकायतो पर  मौली जागरण चरण सिंह कॉलोनी के कॉमन कमेटी सेंटर में निरक्षण किया और पाया  की बीजेपी के द्वारा मौली जागरण,चरण सिंह कॉलोनी की महिलाएं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पूरे कमेटी सेंटर में महिलाओं के लिए अलग से टायलेट की कोई सुविधा नहीं है शादी ब्याह जैसे फनशन में माताओं बहनों को टायलेट जाने मे अपने स्वाभिमान से समझोता करना पड़ता है कॉमन टायलेट होने की वजह से माताओं बहनों को पुरुषों के बीच से गुजर कर टॉयलेट में जाना पड़ता है और कई बार तो ऐसा देखा गया है कि शादी विवाह के फंक्शन में पुरुष लोग ड्रिंक कर कर अधिक अधिक देर तक वॉशरूम में बैठे रहते हैं जिसकी वजह से माताओं बहनों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है और शर्मिंदगी उठाकर वॉशरूम में जाना पड़ता है भारतीय जनता पार्टी की लुटेरी सरकार द्वारा 21000 की मोटी रकम कमेटी सेंटर में फंक्शन कराने के नाम पर गरीब लोगों से वसूली जाती है परंतु इसके उपरांत भी मौली जागरण और चरण सिंह कॉलोनी के लोगों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई है पंखे टूटे हुए हैं चलते भी नहीं है ऐसी बंद पड़े हैं खराब हो रखे हैं दिवारे टूटी हुई हैं और जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है साफ सफाई ना होने वजह से पूरे कमेटी सेंटर में चूहों ने अपना घर बना रखा है   भारतीय जनता पार्टी के कुशासन  में पूरे वार्ड नंबर 7 के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं  जिस पर कांग्रेस पार्टी वार्ड नंबर 7 ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला महामंत्री इंद्रपाल, हुकुमचंद, पारस,रावत, कलियां, विनय मिश्रा, त्रिवेणी, जिला सचिव अजय शर्मा, शिव कुमार, जयसवाल, पप्पू, पन्नालाल, रमेश, इकबाल, समीम और मौली जगरा चरण सिंह कॉलोनी की जनता के साथ मिलकर इसका जोरदार विरोध किया और भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और साथ ही साथ प्रशासन से यह मांग करी है कि जल्द से जल्द मौली जागरण चरण सिंह कॉलोनी के कॉमन कमेटी सेंटर के अंदर महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट की सुविधा की जाए नहीं तो कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में आने वाले समय मे और कड़े तरीके से विरोध करेगी 


ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल 

कॉन्ग्रेस पार्टी वार्ड नंबर 7 

मौली जागरण चरण सिंह कॉलोनी, विकास नगर चंडीगढ़

No comments: