नवीनतम रिलीज 'वर्निन्ग' पंजाबी
फिल्म जगत की आधुनिक विषय में विविधता लाती है
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
एक दिन बीत चूका है और सिनेमाघरों से बहार निकलते हुए दर्शक दंग नज़र आते हैं और वह शब्दों में अपनी ख़ुशी बयान नहीं कर पा रहे, और जब दर्शकों के पास शब्दों की कमी हो जाये तो इसका मतलब है की वह पिक्चर पैसा वसूल साबित हुई। हम्बल मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति 'वार्निंग' पहले से ही सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, चाहे वह अभिनय की बात हो या संगीत की। फिल्म में अभिनेता प्रिंस के.जे. सिंह, धीरज कुमार, सह-कलाकार अभिनेता-निर्माता गिप्पी ग्रेवाल ने निश्चित रूप से पंजाबी फिल्म जगत में क्रांति ला दी है। फिल्म हर गुज़रते सीन के साथ एक के बाद एक ट्विस्ट का धमाका करती है। इसकी पूरी तरह से एक अलग ही अवधारणा है, इसके अलावा, इस फिल्म में यह अंतर करना मुश्किल है कि असली नायक या असली खलनायक कौन है, जो एक और कारण है जो आपको फिल्म देखने के लिए प्रेरित करता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाबी फिल्म जगत कई अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी धमाकेदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर चुकी है। फिल्म के निर्देशन में अमर हुंदल की कड़ी मेहनत फिल्म के हर हिस्से में झलकती है। फिल्म के संगीत और गानों की बात करें तो बैकग्राउंड म्यूजिक निस्संदेह इसके संवादों का पूरक है। फिल्म में अमृत मान और जॉर्डन संधू द्वारा गाए गए गीत हैं, जिनमें सबसे उपयुक्त आवाजें हैं जो फिल्म शैली की गति के अनुकूल हो सकती हैं। 'वार्निंग' निश्चित रूप से एक जरूरी फिल्म है, और यदि आप अभी भी फिल्म देखने के बारे में सोच रहे हैं तो सोचना बंद कीजिये और ज़रूर देखने जाइये।
No comments:
Post a Comment