चंडीगढ़ को नंबर वन बनाना है तो कांग्रेस को जिताना ही होगा: पवन कुमार बंसल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़, 21 दिसंबर। कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को वार्ड नंबर 19 कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश बनारसीदास के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि कांग्रेसी काल में चंगढ़ नंबर वन पर थी लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार चंडीगढ़ स्वच्छता एवं सुंदरता में पिछता चला गया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर वह चंडीगढ़ को नंबर वन बनाना चाहते हैं तो कांग्रेस को जिताना होगा।
पवन कुमार बंसल ने कमलेश बनारसी दास की प्रशंसा करते हुए कहा कि कमलेश ने राम दरबार को सुंदर बनाने एवं सड़क चौड़ी बनाने में अहम योगदान दिया है। उन्होंने बताया की राम दरबार कभी टूटी सड़कों एवं गंदगी के ढेर से परेशान था। लेकिन कमलेश ने ना केवल यहां की गंदगी को साफ किया बल्कि सुंदर पार्को को बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि डड्डूमाजरा में भी कमलेश बनारसी दास ने अपनी सूझबूझ का उदाहरण देते हुए वहां पर कूड़े के ढेरों को बराबर करवाकर उन पर साफ मिट्टी मिट्टी विछवा कर पार्क बनवाए जिस पर बाद में बच्चों को खेलने का मैदान उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि कमलेश बहुत ही मेहनती और ईमानदार उम्मीदवार है इसलिए आपको राम दरबार के विकास के लिए कमलेश को जिताना ही होगा।
पवन कुमार बंसल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी काल में सिलेंडर जहां ₹400 का मिलता था वहीं आज भाजपा के शासन में सिलेंडर 1000 का हो गया है, खाने-पीने के सामानों में आग लगी हुई है, नौकरियां हासिए पर है, बेरोजगारी बेतहाशा तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितना चंडीगढ़ में विकास किया भाजपा ने उतना ही शहर का बेड़ा गर्क किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में शहर की जनता को केवल अतिरिक्त कर, महंगी बिजली-पानी और ना जाने कितने हैं प्रकार के टैक्स का बोझ जनता के सिर पर लाद दिया गया है। बंसल ने कहा कि जिस समय कांग्रेस चंडीगढ़ में सत्ता में थी तो नगर निगम में 500 करोड़ की एफडी पड़ी हुई थी और जनता पर किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया था लेकिन जैसे ही भाजपा की सत्ता शहर में काबिल हुई शहर में क्राइम, टैक्स, महंगाई, शहर का नंबर स्थान का जाना, कुडे का पहाड़ इनाम के तौर पर दीया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में जिन सीट पर कांग्रेस हार गई थी और चार लाख के मतों से अधिक हार हुई थी आज उसी सीट पर कांग्रेस ने जीतकर लिया है क्योंकि जनता को इस चुनाव से समझ आ गया है कि भाजपा केवल गुमराह करने की राजनीति करती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ रही है और रहेगी।
वार्ड नंबर 19 कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश बनारसीदास के पक्ष में प्रचार करते हुए पवन कुमार बंसल ने कहा कि कि केजरीवाल शहर की जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जाने के बाद केजरीवाल की पार्टी शहर से पूरी तरीके से गायब हो गए। उन्होंने गुल पनाग का नाम लेते हुए कहा कि चुनावी हार के बाद उन्होंने शहर की जनता की कोई सुध नहीं ली बल्कि पार्टी का कर्तव्य बनता था कि वह एक विपक्षी के तौर पर शहर की जनता की आवाज बने लेकिन वह चुनाव के बाद गायब हो गई। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो दिल्ली के नियम कानून चंडीगढ़ में लागू करना चाहते हैं वह केवल छलावा मात्र है।
वही कमलेश बनारसी दास के पक्ष में प्रचार करने और वोट मांगने के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, कन्हैया कुमार, एमएलए हिमाचल से राजेंद्र राणा पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन, राजीव बंसल, पूर्व चेयरमैन पूर्व महापौर उपेंद्र आहलूवालिया और सोलन मेयर भी आए प्रियंका, ताराचंद, पम्मी राणा, बनारसी दास, मनोज गर्ग, मनोज पवार, करण, आशा राणा, कुलविंदर, मंगी, हरसुल, सोनू, विकास, अमर सिंह, परलाद, सुभाष पाल चौटाला, मुखिया बिंदास, राहुल, प्रदीप गोयल, काका, अजय व भारी संख्या में स्थानिय लोग ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment