हीरा नेगी ने पेश किया भविष्य का रोड मैप, वार्ड नंबर 22 में बनेगी डिस्पेंसरी व बैडमिंटन कोर्ट
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़, 7 दिसंबर। चंडीगढ़ नगर निगम में वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी हीरा नेगी ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू करते हुए भविष्य का रोड मैप जारी किया है। नेगी वर्ष 2011 से 16 तक वार्ड नंबर 21 तथा वर्ष 2016 से अब तक वार्ड नंबर 13 की पार्षद रह चुकी हैं। वर्ष 2014 में हीरा नेगी को निगम का सीनियर डिप्टी मेयर भी चुना गया। इस बार भाजपा ने उन्हें वार्ड नंबर 22 से चुनाव मैदान में उतारा है। इस वार्ड के अंतर्गत सेक्टर-31, 32 व 33 आते हैं।
हीरा नेगी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बताया कि वह इस वार्ड के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जान चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व समय के दौरान भी उन्होंने शहर में जिन वार्डों का प्रतिनिधित्व किया है उन वार्डों में भी विकास कार्य बड़ी तेजी से करवाए हैं।
अपने नए वार्ड का रोडमैप पेश करते हुए हीरा नेगी ने बताया कि यहां कम्युनिटी सेंटर व डिस्पेंसरी निर्माण के अलावा बैडमिंटन कोर्ट बनवाना और इंडोर स्टेडियम की जरूरत है। उन्होंने बताया कि वह पार्कों का दौरा कर चुकी हैं। यहां नेबरहुड पार्कों में गंदगी का आलम हैं। जिनकी नियमित सफाई की जरूरत है।
नेगी ने बताया कि उनके नए वार्ड में कुछ सरकारी मकान भी आते हैं। इन मकानों में स्ट्रॉम वाटर की समस्या बड़ा मुद्दा है। चुनाव जीतने के बाद वह यहां पर पानी निकासी की समस्या का पहल के आधार पर समाधान करवाएंगी।
मंगलवार को हीरा नेगी ने सेक्टर 32 ए और सेक्टर 33 बी के मकानों में अपना चुनाव प्रचार किया और स्थानीय लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व विचारधारा को जन जन के बीच ले जाते हुए व आने वाले नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए लोगों ने आशीर्वाद दिया और सेक्टर 32 ए के प्राचीन हनुमान मंदिर में अपनी बहनों के साथ माता के कीर्तन में माता के चरणों में शीश झुकाया और आशीर्वाद लिया और श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 डी में बाला जी संघ कीर्तन में बाला जी आशीर्वाद लिया और सेक्टर 32ए में नूकड मीटिंग के सभी एसोसिएशन से आशीर्वाद प्राप्त किया व सेक्टर 32 निवासियों के घरों में सेक्टर वासियों से चाय पर चर्चा शहर के विकास सेक्टर के विकास पर चर्चा की गई ! चुनाव प्रचार में शशी प्रकाश पाण्डे, अरविन्द सिंह रावत, नीशु अरोड़ा, शीतल नेगी, सुनील अरोड़ा, आनंद सिंह, शेर सिंह, मनीष दुबे, नरेन्द्र अत्री, राज कुमार यधुवंशी, राज कुमार बतरा, परमेन्दर चौधरी, रंजना, लक्ष्मी, शांति देवी, कमला देवी, मनोज, कमल कांत, सेनी, बीडी बेलवाल, राय, कमल शर्मा, सुमित शर्मा, बाबू राम, अशोक गुप्ता, राजकुमार, श्यामलाल, निशु अरोड़ा, धीरज अरोड़ा, संजीव वर्मा, शोनम वर्मा, बीएल मलीक, डॉ. आरके सूद, बचन सिंह नगरकोटी, रवि शर्मा, निखिल मितल, रोहित गोयल व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment