किशनगढ़ निवासियों ने पानी के बढ़ी दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
नगर निगम द्वारा पानी के नई दरों को लेकर पहले से ही राजनीतिक विरोध हो रहा था अब आम जनता भी विरोध करने लगी है, आज किशनगढ़ में स्थानीय निवासियों द्वारा पानी के बढ़े दरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया l लोगों ने कहा कुछ महीने पहले हमारा बिल 500 से 800 रूपये आता था, और अब 5000 से 6000 आ रहा है। मंहगाई पहले से ही बहुत ज्यादा हो चुकी है पेट्रोल - डीजल महंगा, सरसों का तेल महंगा और अब पानी महंगा और इनकी नियति आगे बिजली भी महंगी करने की है। आम आदमी पार्टी के युथ अध्यक्ष जस्सी लुबाना अपने साथियों के साथ स्थानीय निवासियों को अपना समर्थन दिया और वादा किया कि हम आपके साथ संघर्ष जारी रखेंगे और नगर निगम में आने के बाद दिल्ली के तर्ज पर मुफ्त और सस्ता पानी उपलब्ध करवाएंगे। इस मौके पर स्थानीय निवासियों में विनोद लेफिटी, विजय, बलबीर, बिटटु, सोनी पंच, काला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment