12वीं मिस्टर चंडीगढ़ और मिस चडीगढ़ चैंपियनशिप एसडी कॉलेज में आयोजित हुई
विकास बिस्ट
मिस्टर और रजनीत कौर मिस चंडीगढ़
बने
कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड
फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था
12वीं मिस्टर चंडीगढ़ और मिस चडीगढ़ चैंपियनशिप एसडी कॉलेज में आयोजित हुई
विकास बिस्ट
मिस्टर और रजनीत कौर मिस चंडीगढ़
बने
कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ बॉडीबिल्डिंग एंड
फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया था
भाजपा नेता संजय टंडन 24 कण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा में हुए शामिल, लोगों को अयोध्या राम मंदिर की दी बधाई
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का किया उदघाटन
जिला
पंचकूला मे करवाए गए 5 हजार करोड रूपये के विकास कार्य
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंची राजकीय स्कूल सूरजपुर (रज्जीपुर)
समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं
का लाभ- श्रीमती रंजिता मेहता
यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह
एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सुनाया गया रिकार्डिंड संदेश
श्री रामलला के दर्शन करना बहुत ही दिव्य अनुभव था : डॉ. संदीप संधू
श्री राम लला के चरणों में नतमस्तक हुई
डॉ. संदीप संधू
अयोध्या में रामलला से समस्त चण्डीगढ़वासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए
प्रार्थना की डॉ. संधू ने
विनय कुमार
चण्डीगढ़
शहर की बेटी कही जाने वाली डॉक्टर संदीप संधू
अयोध्या में श्री राम लला के चरणों में नतमस्तक हुईं। डॉ. संधू उन कुछ अति विशिष्ट
लोगों में शामिल थीं जिन्हें श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्री राम
जन्म भूमि ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया था। डॉक्टर संदीप संधू ने कहा कि भगवान
श्री राम की मुझ पर भी विशेष कृपा हुई और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट
अतिथि के रूप में शामिल होने का सौभाग्यशाली अवसर मिला। सभी रामभक्त बधाई के पात्र
हैं। अयोध्या से लौटने पर चंडीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू ने अपने
अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को अत्यंत भाग्यशाली मानती हैं कि
उन्हें इस ऐतिहासिक और स्वर्णिम क्षण का प्रत्यक्ष साक्षी बनने का अवसर प्राप्त
हुआ। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर प्रभु श्री राम से समस्त चंडीगढ़
क्षेत्र के 12 लाख निवासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए प्रार्थना की तथा प्रभु का आशीर्वाद मांगा कि
वे समस्त चंडीगढ़ क्षेत्र पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि और असीम अनुकंपा बनाए रखें। डा. संदीप संधू ने चण्डीगढ़ राजधानी क्षेत्र के समस्त नागरिकों का हार्दिक
आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि उन्हीं सब के आशीर्वाद, समर्थन और प्रेम के कारण डॉ. संधू 140 करोड़ के देश
में उन चयनित 4200 विशिष्ट व्यक्तियों की सूची में शामिल हो
पाईं जिन्हें इस दिव्य क्षण के प्रत्यक्ष दर्शन करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त
हुआ। डॉ. संधू ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात मंदिर प्रांगण में उनकी
देश के विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों से भेंट हुई तथा अनेक राजनीतिक एवं
सामाजिक मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा भी हुई। तत्पश्चात पूजन का प्रसाद ग्रहण कर वे
वापस अपनी कर्मभूमि चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं। दिव्य अनुभव की अनुभूति हुई
डा. संदीप संधु ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन करना बहुत ही दिव्य अनुभव था।
करोड़ों लोगों की आस्था इससे जुड़ी है। राम लला को देखकर लगता है कि उस जगह को
छोड़ कर ना जाऊं। आज भी प्रभु श्री राम के होने का आभास सरयू नदी पर आरती करके,
राम पौड़ी पर और अवध की हर गली में मिलता है । यह एक नयी शुरुआत है
हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए और देश को दुनिया भर में एक पहचान दिलाने के लिए।
पूरा-का पूरा कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत था। उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में
समेटा नहीं जा सकता है। अयोध्या में गुरु साहिब पहली पातशाही द्वारा विचरा गया
स्थान गुरुद्वारा श्री ब्रह्म कुण्ड साहिब और राजा मान सिंह जी द्वारा भेंट किया
हुआ बाग जो गुरुद्वारा नज़रबाग के नाम से जाना जाता है, वहां
भी माथा टेक कर सरबत का भला मांगा। अब से दो बार मनाएं दीपावली डा. संदीप
संधू ने कहा कि अब तक हम हर वर्ष भगवान श्री राम के अयोध्या वापस लौटने की खुशी
में दीपावली मनाते थे। अब रामलला अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। इससे बड़ा
ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने देश की जनता से आह्वान
किया कि अब हर वर्ष 22 जनवरी को भी दीपावली की तरह खुशियां
मनाएं, दीप प्रज्वलित करें और एक-दूसरे को मिष्ठान वितरित कर
जश्न मनाएं।
कनाडा में पंजाब की बेटियों के लिए डिस्ट्रेस हेल्पलाइन लांच
कनाडा में भारतीय स्टूडेंट्स की ओर बढ़ा मदद
का हाथ -
एल्सपथ हेवर्थ सेंटर फॉर वोमेन
स्टूडेंट्स को चाहिए एजेंट
के दिखाए सब्ज़बाग के बजाए पूरी जानकारी व तैयारी के
साथ ही पहुंचे कनाडा ,ताकि आसानी से सेटल हो जाएं- सुंदर
सिंह
अकाल तख्त से की अपील , बढ़ाएं मदद
का हाथ , कनाडा पहुंचने वाली पंजाब की बेटियों को मदद जरूरी
3.5 लाख पंजाबियों सहित 5
लाख स्टूडेंट्स हर वर्ष कनाडा पढ़ने जाते हैं
प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या के उपलक्ष पर विश्व प्रसिद्ध श्री राम लीला शो का टैगोर थियेटर में सफल मंचन
विनय कुमार
चंडीगढ़
भगवान श्री राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा दिवस की पूर्व संध्या पर, थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ द्वारा अपने विश्व प्रसिद्ध लाइट साइट और साउंड शो श्री राम लीला का सफल मंचन किया। भारी तैदाद में पहुंचे दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर इस नाटक को देखा और सराहा। इसका निर्देशन राजीव मेहता ने किया । इस विशेष अवसर पर कनाडा से आए जाने माने भारतीय संस्कृति कला के प्रचारक और अंतरराष्ट्रीय शांति और सद्भाव के प्रचारक सरदार इंद्रजीत सिंह बैंस को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए अवार्ड औफ औनर सम्मान से सम्मानित किया गया। सुखदेव धनोआ को कनाडा में पंजाब के भांगड़ा, लोक नृत्य और रंगमंच को बढ़ावा देने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।नाटक मंचन 21 जनवरी 2024 रविवार को टैगोर थिएटर सेक्टर 18 मिनी ऑडिटोरियम में किया, जिसमें भगवान श्री राम जी के जन्म,सीता स्वयंवर,महारानी ककई द्वारा महाराज दशरथ से दो वचन मांग कर श्री राम को वनवास भेजना, भरत मिलाप,खेवत द्वारा प्रभु राम को गंगा पार करवाना , सरूपनाखा की लक्ष्मण द्वारा नाक काटना,सीता हरण,माता शबरी द्वारा श्री राम को जूठे बेर खिलाना,भगवान राम का सुग्रीव और हनुमान मिलन,हनुमान द्वारा लंका जलाना,अंगद का पैर जमाना,रावण द्वारा विबिशन को लंका से निकलना, मेघनाथ द्वारा ब्रह्मशक्ती से लक्ष्मण को मूर्छित करना,हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, मेघनाथ का लक्ष्मण द्वारा वध करना,कुंभकर्ण का रावण को समझाना ,कुंभकर्ण का श्री राम द्वारा अंत,रावण मंदोदरी संवाद और अंत में रावण का श्री राम द्वारा मारा जाना - सभी परसंगो का सभी कलाकारों ने बखूबी मंचन किया। रावण वध तक की सभी लीलाओं को दर्शाया गया है। इस रामलीला शो ने वर्ष 2006 में उत्तरी अमेरिका में इतिहास रच दिया था जब इसका पहली बार अमेरिका में मंचन किया गया था। प्रीमियर शो लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया था, प्रीमियर शो में दस हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। टूर पर उत्तरी अमेरिका में बीस शो आयोजित किए गए, जिन्हें जबरदस्त सफलता मिली। आखिरी शो अमरीका के डलास शहर के प्रसिद्ध काउबॉय स्टेडियम में आयोजित किया गया था जहां साठ हजार से अधिक दर्शकों ने शो को मंत्रमुग्ध हो कर देखा। शो खत्म होने के बाद लगातार दस मिनट तक दर्शकों की तालियां बजती रही थी। अमेरिका में इस भव्य नाटक के अब तक 100 से अधिक शो हो चुके हैं। इस नाटक की अवधि 2 घंटे 45 मिनट है। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार :रमेश भारद्वाज, बलकार सिद्धू, योगेश अरोड़ा, राजीव मेहता, तेजबान गांधी, आशा सकलानी, आधशक्ति कौशल, गीता गांधी, मुनीष कपूर, भूपिंदर सिंह संधू, उमेश नागपाल, जतिन वर्मा, तृष्णा भारद्वाज, राहुल वर्मा, आशीष रौतेला, हरप्रीत सिंह, बबलू, अमित कुमार, ऋतुराज कौर, वरिंदर सिंह, कनव भारद्वाज, सुखराज सिंह, सनम भारद्वाजइ लाईटस और ग्राफ़िक : तेजिंदर जोशी
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को है अगले 'सुपरस्टार सिंगर' की तलाश
25 जनवरी को चंडीगढ़ में जेम पब्लिक स्कूल में ऑडिशन के लिए आएं
चंडीगढ़
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बच्चों का फेवरेट सिंगिंग
रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' अपनी तीसरी किस्त के साथ
वापस आ गया है! महत्वाकांक्षी बच्चों को अपनी गायन प्रतिभा दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय मंच देने के लिए तैयार, मेकर्स '
पंजाब के दिल' चंडीगढ़ में सुरीली आवाजों की तलाश में हैं यदिआपके बच्चों को संगीत का शौक है और वे अपनी सिंगिंग
स्किल दिखाने के मौके का इंतजार कर रहे हैं, तो 25 जनवरी को सुपरस्टार सिंगर के लिए ऑडिशन में आएं, जेम पब्लिक
स्कूल, फेज 3बी-2, सेक्टर 60, हनुमान मंदिर के पीछे, मोहाली, पंजाब 160059 चंडीगढ़ में होने वाले सिटी ऑडिशन को लेकर उत्साहित सलमान अली कहते हैं,"सुपरस्टार सिंगर धमाकेदार वापसी कर रहा है उत्सुकता से युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं जो अपनी अनूठी आवाज से देश को आश्चर्यचकित कर देंगे अपनी प्रतिस्पर्धी भावना को निखारें और अपनी प्रतिभा को उजागर करें हमारे ऑडिशन राउंड में संगीत के प्रति प्यार है क्योंकि उभरती प्रतिभाएं सुर्खियों की हकदार हैं यह ऑडिशन चंडीगढ़ की संगीत समृद्धि का जश्न मनाने का भी एक अवसर है मैं पंजाब के दिल में अगले ' सुपरस्टार सिंगर' की खोज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं !” तो आने का और चौंकाने का!
ऑडिशन में हिस्सा जरूर लीजिए और देश का अगला 'सुपरस्टार सिंगर' बनने के लिए तैयार हो जाइए।
रेनोवेशन के बाद शुरू हुए सेक्टर 37-ए के पेट्रोल पंप में लक्की ड्रॉ के दो विजेताओं को नई मोटरसाइकिलें सौंपी