शादी समारोह और धाम पर प्रतिबंध,
10 मई तक बड़ाई पावंदी जाने सरकार के नए बड़े फैसले
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते और सख्ती करने का निर्णय
लिया है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थान पर कोरोना
संक्रमण की समीक्षा बैठक की। हिमाचल सरकार ने 10 मई तक स्कूल
व कॉलेज को बंद रखने का निर्णय लिया है। मंदिरों में दर्शन पर भी
रोक लगी रहेगी। इसके अलावा पूरे प्रदेश में धाम पर रोक लगा दी गई
है।
शादियों में अब 50 की बजाय 20 लोग ही होंगे शामिल
आगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कोविड-19
के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। प्रदेश में मृत्यु दर भी बढ़ी है। शादियों की धाम
पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा। शादियों में 50 की जगह अब 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे
ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें।
शादी में मेहंदी व महिला संगीत की रस्में
हिमाचल में शादी के दौरान मेहंदी की
रस्म और महिला संगीत की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोई एक व्यक्ति मेहंदी लगा सकेगा।
सरकार ने इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं, शादी के आवेदनों में
मेहंदी व महिला संगीत की अनुमति नहीं मिलेगी। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में बेड व ऑक्सीजन की कमी नहीं है।
बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल को भी लेने के निर्णय लिया है। कांगड़ा
के सिटी हॉस्पिटल, विवेकानंद अपोलो व बालाजी हॉस्पिटल को लेने का निर्णय किया है।
आयुर्वेद कॉलेज पपरोला में 200 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परौर में
राधा स्वामी सत्संग में 200 बेड का प्रबंध किया जाएगा। शिमला में आयुर्वेद अस्पताल
के 50 बेड व आईजीएमसी में न्यू ओपीडी में भी 300 बेड की व्यवस्था की जाएगी। कोविड
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स को इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
हिमाचल में रोजाना कोरोना संक्रमण के
मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, ऐसे मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के
16 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 1400 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment