नीडल फैक्ट्री में यूनियन महासचिव समेत कई वर्करों को जबरन निकलने पर रोष फैला
विरोध में ग्रोज बैकर्ट वर्कर यूनियन वर्करों
द्वारा किया गया जोरदार प्रदर्शन : पुलिस ने किया गिरफ्तार
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
आज
औद्योगिक क्षेत्र 1 में
ग्रोज बैकर्ट (नीडल फैक्टरी ) वर्कर यूनियन द्वारा नीडल फैक्ट्री कंपनी के मुख्य
द्वार पर खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद थाना
औद्योगिक क्षेत्र-1 की पुलिस ने सभी वर्करों को थाने में
गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले आई। वर्कर यूनियन के प्रधान गोमती यादव ने बताया कि
कई समय से यहाँ काम करने वाले 37 गरीब वर्करों को कंपनी ने
बिना नोटिस दिए अवैध तरीके से निकाल दिया जिसके विरोध में कंपनी के अन्य
अधिकारियों ने इस समक्ष बात रखनी चाही तो बदले की भावना से यूनियन के महासचिव को
झूठे इल्जाम लगाकर निकाल दिया। इसके विरोध में आज कंपनी के सभी वर्करों ने कंपनी
के मुख्य द्वार पर खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि
प्रदर्शन शांतिपूर्वक ढंग से किया जा रहा था परन्तु फैक्ट्री प्रबंधन के
दबाव में पुलिस द्वारा उन्हें वहां से हटा दिया और पुलिस स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र 1 में ले आई। वर्करों की गिरफ्तारी
की बात सुनते ही उनके बाकी साथी मजदूरों ने काफी संख्या में आकर थाने के बाहर मौन
प्रदर्शन किया। इस मौके पर समाजसेवी व मजदूर नेता शशि शंकर तिवारी को पता लगा तो
थाने के गेट पर आकर गिरफ्तारी का विरोध किया, और कहा कि एक
तो मजदूर पहले ही 3 साल से करोना जैसी महामारी से जूझ रहे
हैं और बहुत ही मुश्किल से उनकी रोजी-रोटी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ नीडल
फैक्ट्री ने मजदूरों को निकालकर यह अच्छा नहीं किया और चंडीगढ़ प्रशासन भी मजदूरों
की बात ना सुनकर नीडल फैक्ट्री मैनेजमेंट के दबाव में काम कर रही है और मजदूरों की
आवाज दबा रही है जो चंडीगढ़ मजदूर यूनियन किसी भी हालात में होने नहीं देगी। इसी
के साथ ही सोशल वर्कर वसीम मीर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इन मजदूरों
की हक की लड़ाई में वह मजदूरों के साथ खड़े हैं और यह अन्याय नहीं होने दें। जहां
तक भी जरूरत पड़ेगी हम पीछे नहीं हटेंगे और इन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे और बहुत
जल्द ही मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर चंडीगढ़ प्रशासक से मुलाकात करके न्याय
की मांग करेंगे। इस मौके पर मुख्य रुप से वर्कर यूनियन के महासचिव विकास एनी,
गोमती यादव प्रधान, उपप्रधान अमर ज्योत राणा,
इम्तियाज अली तथा अन्य कई मजदूर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment