पंजाब में, जुड़वाँ सोहना और मोहना के लिए मतदाता पहचान पत्र
एनटी24 न्यूज़
पूजा
गुप्ता
चंडीगढ़
पंजाब
के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने मंगलवार को अमृतसर के जुड़वां
बच्चों सोहन सिंह और मोहन सिंह, जिन्हें प्यार से सोहना-मोहना के नाम
से जाना जाता है, को दो अलग-अलग चुनावी फोटो पहचान पत्र
(ईपीआईसी) सौंपे। ' दिन। वे पिछले साल 18 साल के
हो गए। सीईओ ने कहा कि सोहना और मोहना के
लिए व्यवस्था की जाएगी, ताकि दोनों अलग-अलग मतदान कर सकें,
जबकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी गोपनीयता बनी रहे। भारत के
चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सोहना और मोहना को अलग-अलग मतदाता माना था और दोनों को
व्यक्तिगत मतदान अधिकार देने का फैसला किया था।
No comments:
Post a Comment