नसीब जाखड़ प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ इंटक के पैतृक गांव पहुंचे राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत!
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
नरवाना/ चंड़ीगढ़
आज राष्ट्रीय किसान नेता श्री राकेश टिकैत नरवाना के फुलियाँ खुर्द गांव में चंडीगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ के घर पहुंचकर उनके दादा श्री रणजीत जाखड़ जी से आशीर्वाद लिया और कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई जब तक किसान खुशहाल नहीं हो जाता ।जब तक फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल जाता। जब तक किसान को उसका हक नहीं मिल जाता जब तक सरकार से जंग जारी रहेगी ।राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का संघर्ष और बलिदान खाली नही जाएगा। सातसौ से ज्यादा किसानों के हत्यारी सरकार को अब पाँच राज्यों के चुनाव में किसान आईना दिखाने का काम करेगा। राकेश टिकैत ने हरियाणा ,पंजाब ,उतरप्रदेश समेत सभी राज्यों के किसानों को संगठित रहने की अपिल की इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और किसान नेता के विचार सुने।
No comments:
Post a Comment