20 फरवरी को नशा बेचने वालों को सबक सिखाना है -
भगवंत मान
स्वार्थी नेताओं ने नौजवानों के हाथ से किताब छीनकर चिट्टा पकड़ाया, लाखों परिवारों का जीवन किया तबाह - भगवंत मान
पूजा गुप्ता
संगरुर/चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने अकाली दल और बादल परिवार पर जमकर हमला बोला। मान ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी नेताओं ने सत्ता में बैठकर पूरे पंजाब में नशा का अवैध कारोबार चलाया और नशा माफिया के साथ मिलीभगत कर पंजाब के लाखों नौजवानों का जीवन बर्बाद कर दिया। इन स्वार्थी नेताओं ने पैसा कमाने के लिए लाखों माताओं का बेटा छीन लिया और लाखों परिवार तबाह किए। इस बार पंजाब के लोग नशा बेचने वालों को सबक सिखाएंगे। वीरवार को भगवंत मान ने संगरुर के विभिन्न हलकों में 'आप' उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। यहां उन्होंने दिरबा विधानसभा क्षेत्र में हरपाल सिंह चीमा, लहरा से आप उम्मीदवार बरिंदर कुमार गोयल और सुनाम से विधायक और उम्मीदवार अमन अरोड़ा के लिए प्रचार किया और लोगों से सभी 'आप' उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताकर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए मान ने काग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब के लोगों से चार हफ्ते में नशा खत्म करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद नशा माफियाओं को सरकारी संरक्षण दिया। सत्ता में बैठे नेताओं और नशा माफिया की सांठगांठ के कारण आज पूरे पंजाब में हर जगह धरल्ले से चिट्टा और अन्य धातक नशीले पदार्थ मिल रहे हैं। नशा का अवैघ कारोबार करने वाले बेखौफ अपना धंधा चला रहे है। उन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई डर नहीं है, क्योंकि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। नशा माफिया और सत्ताधारी नेताओं का नेक्सस बना हुआ है। इस नेक्सस ने पंजाब के नौजवानों के हाथ से कलम-किताब छीनकर चिट्टा पकड़ा दिया और लाखों परिवारों का जीवन तबाह कर दिया। मान ने लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की और कहा कि नशा माफिया को पंजाब अब और नहीं झेल सकता। इस बार हमारे पास मौका है, नशा बेचने वालों को सबक सिखाने का। इस बार मौका है नौजवनों को नशे के दलदल से निकालकर अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का। इस बार मौका है माताओँ का बेटा बचाने का। हमें सिर्फ एक मौका दीजिए। हम इन स्वार्थी नेताओं और नशा माफिया के नापाक सांठगांठ को खत्म करेंगें। पंजाब से नशा तस्करी पूरी तरह खत्म कर नौजवानों को नशे के दलदल से निकालेंगे एवं उन्हें अच्छी शिक्षा और रोजगार देंगे।
No comments:
Post a Comment