Saturday 19 March 2022

NT24 News Link : चैतन्य गौड़ीय मठ में मनाई गई गौर पूर्णिमा जयंती

चैतन्य गौड़ीय मठ में मनाई गई  गौर पूर्णिमा जयंती

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी की गुरु पूर्णिमा जयंती एवं होली मिलन महोत्सव बड़े धूमधाम हर्षोल्लास विधि-विधान पूर्वक मनाया गयागौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज गौर जयंती के उपलक्ष पर  गौड़ीय मठ भक्तों ने उपवास रखकर अपनी निष्ठा एवं श्रद्धा व्यक्त की प्रात काल मंगला आरती के पश्चात श्री चैतन्य भागवत की कथा पूर्ण दिवस चलती रही गोरिया मठ चंडीगढ़ के प्रबंधक स्वामी बामण जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी बंगाल प्रांत के नवदीप धाम में प्रकट होकर जीवो का उद्धार  शुद्ध कृष्ण भक्ति प्रेम प्रदान कर किया था  

  आज जो पूरे विश्व में संकीर्तन धर्म चल रहा है यह भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी की ही देन है, उन्होंने कृष्ण भक्ति में जात पात धर्म का किसी प्रकार का भेद नहीं रखा, इस पर  संसार के प्राणियों का एक समान अधिकार बताया, द्वापर त्रेता में भगवान ने अवतार लेकर  शस्त्र अस्त्र से दुष्टों का उद्धार किया था, लेकिन कलयुग में भगवान ने प्रेम अवतार लेकर संकीर्तन रूपी कृष्ण भक्ति से दुष्टों का उद्धार किया ,आज का वृंदावन जो प्राय  लुप्त हो गया था भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने भगवान कृष्ण लीलाओं के स्थानों का श्री सनातन गोस्वामी रूप गोस्वामी गोपाल भट्ट जीव गोस्वामी के मार्फत लुप्त हुए तीर्थ स्थलों का उद्धार करवाया ,आज भक्तों ने अपने इस महान प्रेम अवतारी भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के जन्म महोत्सव पर उल्लास एवं हर्ष व्यक्त करते हुए महा संकीर्तन का नृत्य गान कर आनंद प्राप्त किया संध्या काल मैं भगवान चैतन्य महाप्रभु जी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें नई पोशाक एवं आभूषण भेंट कर अपनी आस्था व्यक्त की आरती के पश्चात भक्तों ने रंग-बिरंगे फूलों की होली खेल कर होली का त्यौहार भी धूमधाम से मनाया, भगवान को अर्पित स्वादिष्ट भोजन प्रसादम हजारों भक्तों को वितरित किया गयाl

No comments: