मल्टीप्लेक्स में हुआ रयान आहूजा के गीत "फ़क्त"
की स्क्रीनिंग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
बॉलीवुड फील वाला एक रोमेंटिक सैड हिंदी गीत जिसका शीर्षक
"फ़क्त" है वह आज यू-ट्यूब और कई ऑडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ । यह गाना
दो लोगो के बीच के प्यार, ओर फिर जब वो दोनो जब बिछेड़ते है
और फिर जो यादें रह जाती है उसके बारे मे है। ये गाना लोगो के दिलों को छू रहा है
क्योंकि काफी लोग इस गाने के जरिए कनेक्ट कर पाएंगे। इस गाने को दर्शकों का अच्छा
रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस गीत में रायन
आहूजा की आवाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और आवाज की गुणवत्ता और बनावट के लिए
लोगों द्वारा सराहा भी जा रहा है। इस गीत में काजल शर्मा और रयान आहूजा के अभिनय की
ऑनलाइन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। “फक्त ” गीत की स्क्रिनिंग
पिकाडिली मल्टीप्लेक्स के बड़े पर्दे पर की गयी । यह गाना हार्दिक स्टूडियो बैनर
तले रिलीज़ हुआ। रयान आहूजा इस क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित गायक और अभिनेता बृजेश
आहूजा के सुपुत्र है। बृजेश आहूजा के छोटे बेटे भानु आहूजा द्वारा यह गीत लिखा गया
है जिसमें रयान अहूजा ने गया और अभिनय किया है। इस प्रोजैक्ट में एक नए संगीतकार को
भी पेश किया गया है जिसका नाम है - अजय कश्यप । इस गीत में संगीत को प्रतिभाशाली
संगीत निर्देशक – आर.वी द्वारा दिया गया है। काजल शर्मा और रयान आहूजा का अभिनय को
निर्देशक - मोहनीश कल्याण द्वारा फिल्माया गया है। गीत
में डीओपी आई.पी.एस. मल्ही और आर्य वीर ने मनाली और कसौली के शानदार दृश्यों को
शूट किया है। मिक्सिंग और मास्टरिंग रेयान आहूजा (मिक्स मैजिशियन) द्वारा की गई
है। इस गीत एक निर्माता जस पंवार एवं बृजेश आहूजा है ।
No comments:
Post a Comment