चंडीगढ़ के ऑथर को मिला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान
ईएसएन पब्लिकेशन्स व लंदन आर्गेनाइज़ेशन आफ स्किल डेवेलमेंट के लिए वर्ल्ड 2023 नामक 5.80 मीटर मोटी पुस्तक इवेंट में रहा योगदान
विनय कुमार
चंडीगढ़
शहर
के आथर पीके खुराना, डा. उमेश तथा साथी संपादकों ने मिलकर चेन्नई के
ईएसएन पब्लिकेशन्स व लंदन आर्गेनाइज़ेशन आफ स्किल डेवेलमेंट के लिए इस वर्ल्ड 2023 , 5.80 मीटर मोटी पुस्तक
को तैयार किया, जिसे अब गिन्नीज़ विश्व रिकार्ड्स में शामिल
किया गया है। इस पुस्तक में कुल 1,00,100 पृष्ठ हैं जिनमें
इंग्लैंड और भारत के कई विश्वविद्यालयों के रिसर्च पेपर शामिल किये गये हैं। वर्ल्ड
2023 नामक इस पुस्तक को अब आम
जनता की सुविधा के लिए चेन्नई के अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में रखा गया है। गौरतलब
है कि चंडीगढ़ के पीके खुराना ने विश्व की सर्वाधिक मोटी अप्रकाशित पुस्तक के
संपादन में प्रमुख भूमिका निभाई और एक अध्याय का योगदान भी दिया, जिसके परिणामस्वरूप एक लेखक के रूप में पीके खुराना को तथा इस पुस्तक को
विश्व की सर्वाधिक मोटी अप्रकाशित पुस्तक के तौर पर गिन्नीज़ विश्व रिकार्ड में
शामिल किया गया है। पीके खुराना मीडिया उद्योग की सर्वाधिक प्रतिष्ठित वेबसाइट
“समाचार4मीडिया” के प्रथम संपादक थे। वर्तमान में वे एक
स्थापित स्तंभकार, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, नामचीन हैपीनेस गुरू और स्पिरिचुअल हीलर के रूप में कार्यरत हैं। इस
पुस्तक में शामिल उनके लेख खुशियों भरी सफलता सुनिश्चित करने के लिए आसान और
व्यावहारिक उपायों का ज़िक्र किया गया है।
No comments:
Post a Comment